Home गैजेट्स Flipkart Diwali Sale 2023: बंपर छूट, फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल, 80% छूट...

Flipkart Diwali Sale 2023: बंपर छूट, फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल, 80% छूट पर खरीदें इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, इस दिन होगी शुरू

Flipkart Diwali Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर बहुत ही बिग बिलियन डेज सेल शुरू होने वाली है और इस सेल में कई आइम्स पर 80% से भी ज्यादा छूट का मौका आपको मिल रहा है, आइए जानते है इस सेल के बारे में...

Flipkart Diwali Sale 2023: बस कुछ ही दिनों में ग्राहकों का इंतजार खत्म होने वाला है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज़ सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में आकर्षक ऑफर के साथ कई बैंक ऑफर और कैशबैक व डिस्काउंट का शानदार फायदा उठाने का मौका आपको मिलेगा। इस सेल में ग्राहक हर सामान पर जबरदस्त छूट पर सकेगा। बता दें कि कंपनी ने इसे ‘साल की सबसे बड़ी सेल’ का टैग दिया है, और इसके लिए माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है। कंपनी के इस बैनर पर लिखा है, ‘Coming Soon’।

Flipkart Diwali Sale 2023: इस दिन से इस दिन तक रहेगी सेल

माइक्रोसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल में जल्द ही मिलने वाली कुछ शानदार डील्स का मालूम हुआ है। बता दें कि माइक्रोसाइट पर ही मोबाइल के लिए लिखा गया है कि साल 2023 के सबसे सस्ते दामों पर फोन पाने का शानदार मौका। इस सेल में आकर्षक ऑफर, डिस्काउंट और कैशबैक जैसे कई जबरदस्त फायदे मिलने जा रहे हैं। इस सेल की तारीख की बात करें तो ये 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी।

Flipkart Diwali Sale 2023: मिलेगें खास ऑफर

मिली जानकारी के मुताबिक इस सेल में ऐपल आईफोन, सैमसंग, पोको और रियलमी समेत कई बड़ी कंपनियों के फोन पर काफी बंपर छूट मिलेगी। इन फोन पर क्या डिस्काउंट मिलेगा इसका खुलासा 1 अक्टूबर के बाद से पता चलेगा।

सेल में 50-80% तक का मिलेगा डिस्काउंट

सेल में इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेस पर कंपनी की तरफ से 50-80% तक का शानदार डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। बता दें कि पापुलर टैबलेट 70% की छूट पर कीबोर्ड सिर्फ 99 रुपये की शुरुआती दामों पर खरीदने का जबरदस्त मौका इस सेल में आपको मिलेगा साथ ही इंक टैंक प्रिंटर पर 60% तक का डिस्काउंट समेत लैपटॉप पर भी आपको भारी छूट दी जाएगी।

80% का डिस्काउंट-TV समेत इन अप्लाइंस पर

TV समेत कई अप्लायंस पर 80% के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं और साथ ही इस सेल में एसी पर भी बेस्ट डील का ऑफर मिलेगा, इसकी कीमत 21,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर शुरू होगी। साथ ही वाशिंग मशीन को 4,990 रुपये के शुरुआती कीमत पर आपको खरीदने का मौका मिलेगा। इसके अलावा ब्रेकफास्ट अप्लायंस को 75% की छूट और किचन अप्लायंस पर 299 रुपये से शुरू कीमतों पर खरीद सकेंगे।

Also Read:-

https://vidhannews.in/trending/guru-nanak-dev-death-anniversary-2023-know-all-abouts-facts-of-his-life-this-day-22-09-2023-70291.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version