
Flipkart Big Year End Sale: अगर आप आईफोन खरीदने का सपना देख रहे हैं तो अब आप खुश हो जाइए, क्योंकि आपका सपना सच में बदलने का समय आ गया है। आपको बता दें कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर Big Year End Sale 2023 चल रही है और इस सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर मिल रही है आप अगर इस सेल के दौरान iPhone खरीदना चाहते हैं तो iphone 13 से भी सस्ता आपको iphone 14 मिल जाएगा। इस Big Year End Sale में ग्राहक इस ऑफर का धड़ल्ले से फायदा उठा रहे हैं बता दें कि कंपनी के इस सेल में बड़ी कंपनियों के फोन पर बंपर छूट दी जा रही है।
iPhone 13 पर इतने का मिलेगा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग ईयर एंड सेल में iPhone 13 की कीमत के बारे में बताएं तो कंपनी की तरफ इस पर कोई डिस्काउंट ऑफर नहीं दिया (Year Ender 2023) जा रहा है। APPLE के iPhone 13 की बात करें तो इसका 128 GB वाला एडिशन 59,900 रुपये का है और इसी कीमत में आप इसको यहां से खरीद सकते हैं।
iphone 14 का ऑफर और डिस्काउंटेड कीमत
आईफोन 14 के ऑफर की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 69900 रुपए में लिस्ट की गई हैं। पर इस पूरे 17 फीसदी की छूट आपको दी जा रही है जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 58999 रुपए में खरीद सकते हैं। आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के चलते भी खरीद सकते हैं, जिससे पूरे 34,500 रुपए की छूट आपको मिल सकती है पर इसके लिए आपके पास कोई अच्छी कंडिशन का फोन होना चाहिए।
Apple iPhone 14 के फीचर्स
iPhone 14 के फीचर्स की बात करें तो इसमेम 6.1 इंच की सुपर रेटीना XDR डिस्प्ल शामिल है और इसके साथ इस फोन में आपको 12MP का सेंसर वाला डुअल कैमरा के सेटअप को दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो ये 12MP का है और वहीं इसका बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज के साथ आता है साथ ही इसमें 6 Core का प्रोसेसर भी दिया हुआ है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे