Flipkart Republic Day Sale 2025 iPhone Deals: ‘फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल’ में iPhone 16, Plus, Pro Max समेत इन सब पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

Flipkart Republic Day Sale 2025 iPhone Deals: आईफोन के कई मॉडल पर फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में छूट मिलने जा रही है इनमें आईफोन्स के अलग-अलग वेरिएंट पर बड़ी छूट मिल जाएगी।

Flipkart Republic Day Sale 2025 iPhone Deals: फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल जल्द ही शुरू होने जा रही है और टेक लवर्स के लिए यह सेल एक बड़ी खुशखबरी लेकर आयी है। इस प्लेटफॉर्म पर इस बार आईफोन्स के कई मॉडल पर तगड़ी छूट मिलने जा रही है। अपनी कई खासयितों के चलते इसे Monumental सेल भी कहा जा रहा है। इस सेल की शुरूआत 13-14 जनवरी को होने वाली है।

इस सेल में कई पॉपुलर फोन Samsung Galaxy S24+, Nothing CMF Phone ,1 Moto Edge 50 Pro समेत कई फोन कम दाम में खरीदने का शानदार मौका मिलेगा। कंपनी की ये सभी डील्स बेहद ही शानदार होंगी। इससे भी कहीं ज्यादा डील्स का खुलासा Flipkart करेगी जब रिपब्लिक डे सेल लाइव हो जाएगी।

Flipkart Republic Day सेल 2025 की iPhone Deals

इस सेल में iPhones के कई मॉडल पर बंपर छूट मिलने जा रही है इनमें आईफोन16, आईफोन Pro, आईफोन प्रो Plus समेत आईफओन Pro Max मॉडल पर अब तक सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। कम कीमत पर इन मॉडल को खरीदने का सबसे शानदार मौका मिलेगा। 14 जनवरी को सेल का आगाज होगा। चलिए जानते है कि किस फोन पर कितना मिलेगा डिस्काउंट

iPhone 16 पर बंपर छूट

Flipkart लिस्टिंग में कंपनी ने आईफोन 16 को लेकर खुलासा किया है कि आईफोन का यह मॉडल सिर्फ 63,999 रुपये में खरीदने का शानदार मौका मिलेगा। यह डील आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि इस पर फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर दोनों का फायदा आप उठा सकते हैं। आपको याद होगा कि iPhone 16 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, इसका सीधे-सीधे मतलब है कि फोन पर पूरे 12 हजार रुपये की छूट का मौका मिलेगा।

iPhone 16 Plus पर बंपर छूट का मौका

Flipkart Monumental सेल के दौरान iPhone 16 Plus की कीमत सिर्फ 73,999 रुपये हो सकती है। याद हो कि कंपनी ने इस मॉडल को 89,900 रुपये में लॉन्च किया था, टोटल डिस्काउंट की बात करें तो पूरे 15,901 रुपये की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

iPhone 16 Pro पर भी बड़ी छूट

इस सेल में आईफोन 16 प्रो पर भी भारी छूट का मौका आप पा सकता है, कम कीमत यानी कि 1,02,900 रुपये पर आप इस फोन को खरीद सकते हैं। कंपनी ने भारत में प्रो वर्जन को 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया था, इस तरह देखा जाए कि पूरे 17 हजार रुपये तक की छूट का मौका आप पा सकते हैं।

iPhone 16 Pro Max पर भी छूट

कंपनी नें iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये में लॉन्च किया था इस सेल में सिर्फ 1,27,900 रुपये में खरीदने के लिए मिलेगा। इस तरह देखा जाए तो पूरे 17 हजार का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Also Read This: http://Internet Bank Fraud: इंटरनेट बैंक फ्रॉड से बचने के लिए 5 खास बातें बेहद जरूरी, अभी से अपनाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles