Home गैजेट्स Flipkart Upgrade Days Sale: बंपर सेल! 35 हजार रुपये सस्ते पर खरीदें...

Flipkart Upgrade Days Sale: बंपर सेल! 35 हजार रुपये सस्ते पर खरीदें MacBook, एप्पल वॉच, एयरपॉड्स और आईफोन पर भी छूट ही छूट

Flipkart Big Upgrade Days Sale: फ्लिपकार्ट पर इन दिनों बेस्ट सेल (Flipkart Upgrade Days) चल रही है और ये 15 मार्च तक चलने वाली है। बता दें कि इस सेल में अलग-अलग आइटम पर जबरदस्त डिस्काउंट भी मिल रहा है, इस सेल में एप्पल के प्रोडक्ट खरीद कर आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं, आइए जानते हैं कि किन एप्पल प्रोडक्ट्स क्या ऑफर चल रही है…

Apple MacBook Air M1

एप्पल की ये मैकबुक 31 हजार के आसपास छूट पर मिल रही है, इसकी ऑरिजनल कीमत की बात करें तो 1 लाख के आस पास है पर डिस्काउंट के बाद ये 67 हजार 990 रुपये में आप खरीद सकतें हैं, साथ ही अगर आप आईसीआईसीआई या एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजेक्शन से खरीदते हैं तो 3500 रुपये की अतिरिक्त छूट को मौका पा सकते हैं, इसके बाद मैकबुक की कीमत 64 हजार 490 रुपये रह जाएगी।

Apple 2nd-gen Airpods

Apple 2nd-gen Airpods की ऑरिजनल कीमत 12 हजार 900 रुपये है, लेकिन अभी 4 हजार 401 रुपये की छूट पर मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत8 हजार 499 रुपये रह जाती है। बैंक ऑफर के चलते 1500 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी, जिसके बाद ये एयरपॉड्स 6, 999 रुपये में मिलेंगे।

Apple Watch Series 9

Apple Watch Series 9 पर पूरे 8 हजार 901 रुपये की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने पर EMI पर 2 हजार रुपये की छूट का मौका आप पा सकते है, जिसके बाद वॉच की कीमत सिर्फ 30 हजार 999 रुपये रह जाती है।

Apple iPhone 15

आईफोन 15 को 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था पर अब इस फोन पर 13,401 रुपये के डिस्काउंट का फाय पर मिल रहा है। अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करके EMI पर इस फोन को खरीदते हैं तो 1500 रुपये की अतिरिक्त छूट का मौका आप पा सकते हैं। इसके बाद आईफोन 15 की कीमत 64 हजार 999 रुपये रह जाती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version