Home गैजेट्स Foldable Flip Smartphone: सिंपल फोन नहीं, आप भी लेने जा रहे हैं...

Foldable Flip Smartphone: सिंपल फोन नहीं, आप भी लेने जा रहे हैं फोल्डेबल और फ्लिप फोन, तो यहां से मिलेंगे सस्ते

Foldable Flip Smartphone: सिंपल फोन अब आप नहीं चाहते हैं यूज करते-करते परेशान हो गए हैं तो फोल्डेबल और फ्लिप फोन आप अपने लिए खरीद सकते हैं

Foldable Flip Smartphone:
Foldable Flip Smartphone:

Foldable Flip Smartphone: कई बार स्टाइल भी मारना होता है। सिंपल फोन तो सभी यूज करते हैं पर फोन ऐसा हो जो सबकी नजर उस पर जाएं। इसके लिए फोल्डेबल फोन लें लें और बस फोन खोलते सब आपको ही देंखेंगे तो अगर आप फोल्डेबल या फ्लिप फोन को अपना बनाना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोल्डेबल और फ्लिप फोन पर इन दिनों शानदार डिस्काउंट मिल रहा है, तो चलिए जानते है इसके बारे में सब कुछ

पॉकेट में फिट होता है आसानी से

इन स्मार्टफोन को चलाने के बाद यूजर्स को एक नए तरह का एक्सपीरियंस मिलता है, ये फोन कॉम्पैक्ट साइज का हैं इसे आप पॉकेट में आसानी से रख सकते हैं।

Motorola razr 40 Ultra की कीमत

इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत 1,19,999 रुपये है, पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से आप इसे 58 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं, यह स्‍मार्टफोन इनफिनिट ब्लैक, विवा मैजेंटा और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्‍शंस में भी अवेलेबल है।

Samsung Galaxy Z Flip3 की कीमत

इस स्मार्टफोन की ओरिजनल कीमत की बात करें तो ये 95,999 रुपये है और इसको अमेजन से 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप केवल 46,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इस फोन को खरीदने पर 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी भी दी जा रही है। इसके अलावा 6 माह की वारंटी भी दी जा रही है।

TECNO Phantom V Flip की कीमत

TECNO Phantom V Flip की बात करें तो इसकी ओरिजनल कीमत 71,999 रुपये है लेकिन आप इसे अमेजन से 24 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 54,899 रुपये में खरीद सकते हैं। Tecno Phantom V Flip 5G की रियर कैमरा यूनिट की बात करें तो इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, वाइड-एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया गया है।

Oneplus Open की कीमत

Oneplus Open की कीमत की बात करें तो 1,39,999 रुपये है, अमेजन और फ्लिपकार्ट आदि से नो कॉस्ट ईएमआई के ऑप्शन पर आप खरीद सकते हैं, इस OnePlus Open फोल्डेबल फोन में 64MP टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है और ये 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है। इस फोन में Ultra res Zoom विद AI सपोर्ट सेंसर भी दिया गया है, इस फोन के माध्यम आप 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Vivo New Phones Launched: 512GB रैम वाले वीवो के दो नए धांसु फोन ने मारी एंट्री, कीमत और फीचर्स जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version