Electricity Saving Tips: उमस वाली गरमी चल रही है, घर से बाहर नहीं जाया जाता। पूर दिन-रात बस घर में पंखा-कूलर-टीवी व अन्य बिजली के उपकरण चल रहे हैं, पर ये क्या बिजली बिल की टेंशन खाए जा रही है, अब आप चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपको ऐसे उपकरण के बारे में बताएंगे जिससे आप बिजली बिल की बचत कर सकते हैं और ये हैं सोलर इन्वर्टर की
सोलर इन्वर्टर बड़े ही काम के होते है इनको बिजली से चार्ज करने की कोई जरूरत नहीं होती है। इन दिनों कई कंपनियां सोलर इन्वर्टर बेच रही हैं, तो चलिए हम भी आपको कुछ बेहतर विकल्प दे देते हैं…
Luminous NXG 1850 Pure Sine Wave Solaro Inverter
ल्यूमिनस कंपनी भरोसे का नाम और इसके आगे कुछ नहीं टिकता। इसकी तकनीक की बात करें तो इंटेलिजेंट सोलर ऑप्टिमाइजेशन है। ये बिजली को बचाने के लिए बनाया गया, बड़े ही काम का है जिसका घर और ऑफिस आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत की बात करे तो ये 14000 रुपये है और ऑनलाइन इसको आप खरीद सकतै हे।
Smarten Superb 2500VA Solar Inverter
Smarten Superb भी इन दिनों बाजार में अच्छा-खासा बिक रहा है। और इसकी गिनती भी बेस्ट सोलर इन्वर्टर में आती है, इसकी कैपसिटी की बात करें तो ये 1750 वॉट है और 2000mah की बैटरी भी इसमें दी गई है। एलसीडी डिस्पले वाले इस उपकरण को भी आप 14000-15000 रुपये में खरीद सकते हैं।
UTL Gamma Plus rMPPT Solar Hybrid Inverter
यह भी एक हाईब्रिड इन्वर्टर है और 1000 वॉट वाले इस इनवर्टर में 150 ah की बैटरी दी गई है। 12000-13000 रुपये की कीमत में आप इसको खरीद सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें