Home गैजेट्स Refrigerator Tips: फ्रिज के इस तरह रखरखाव से बिजली की भी बचत...

Refrigerator Tips: फ्रिज के इस तरह रखरखाव से बिजली की भी बचत और कूलिंग भी जबरदस्त

Refrigerator Tips: बारिश के मौसम में रेफ्रिजरेटर का रखरखाव बेहद जरूरी हो जाता है, सबसे पहले हमें ये पता होना चाहिए कि बारिश के इस मौसम में फ्रिज आपको रेनी मोड पर रखना चाहिए। इससे आपकी बिजली भी बचेगी, फ्रिज एक सेविंग मोड पर चलेगा।

Refrigerator Tips In Rainy

रेफ्रिजरेटर लगभग पूरे साल गर्मी, सर्दी और बरसात सभी मौसम में चलता है, पर मौसम के हिसाब से उसका मोड चेंज करना भूल जाते हैं। सभी मौसम में एक ही स्पीड पर रेफ्रिजरेटर चलाते हैं, इससे फ्रिज पर लोड बढ़ जाता है।

Refrigerator Tips: अलग-अलग मोड का रखें ध्यान

इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर में तीन मोड दिए गए होते हैं, जिसमें गर्मी, सर्दी और बारिश का मोड होता है. ऐसे में आपको बारिश के मौसम में अपने रेफ्रिजरेटर को रेनी मोड में यूज करना चाहिए, जिससे आपकी बिजली की खपत कम होगी और पैसो की बचत होगी

सबसे पहले फ्रिज के रखरखाव के लिए आपको गर्मी, सर्दी और बरसात के मौसम में अलग-अलग मोड पर यूज करना चाहिए। इससे आपका अपने रेफ्रिजरेटर भी फिट रहता है, बिजली का बिल भी कम आता है।

Refrigerator Tips: इस रेफ्रिजरेटर को करें यूज

बाजार में इन दिनों इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर भी बिक रहे हैं। ये रेफ्रिजरेटर नॉर्मल फ्रिज के मुकाबले कम बिजली खाता है। अगर आपका प्लान कोई नया फ्रिज खरीदने का है तो इन्वर्टर फ्रिज ही खरीदें। क्योंकि इससे बिजली की खपत काम हो और पैसों की ज्यादा से ज्यादा बचत होती है।

Refrigerator Tips: नॉर्मल रेफ्रिजरेटर को ऐसे रखें

अगर आपके घर में नॉर्मल रेफ्रिजरेटर है, तो भी आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि नॉर्मल रेफ्रिजरेटर में आपको कूलिंग स्पीड का फीचर दिया गया होता है। आप बारिश के इस मौसम में नॉर्मल रेफ्रिजरेटर को मीडियम पर चला सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version