
Free Video Editing Apps: ऑनलाइन वीडियो ऐडिट करनी हो या फिर आप ऐप डाउनलोड करके आप फ्री ऐप्स यूज कर सकते है। इस तरह आप ऑनलाइन फ्री में इनको यूज कर सकते हैं। ये वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म ऑनलाइन फ्री भी यूज किए जा सकते हैं और इनका सब्सक्रिप्शन लेकर प्रीमियम वर्जन भी यूज कर सकते हैं, आइए जानते है इनके
आजकल वीडियो-रील बनाने का क्रेज किसको नहीं है, जिसको देखो वो सब इन्ही में लगे रहते है और फिर उसकी एडिटिंग के लिए बढ़िया ऐप तलाशतें हैं, बढ़िया के साथ-साथ वो फ्री ऐप भी ढूंढते हैं। तो आज ये खबर उन सबके लिए बेहद काम की है जो फ्री वीडियो एडिटर ऐप्स ढूढ़ रहे हैं..
ऑनलाइन फ्री-Apps & Website
Adobe
यहां हम आपको Adobe, Canva, Veed, InShot और VN Video Editor के बारे में जानकारी देंगे आपको बता दें कि फ्री ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म है, इसका आप ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट पर भी एडिट कर सकते हैं, इसमें आपको एआई का सपोर्ट भी मिलता है और आप इस पर कितनी भी बड़ी वीडियो बना सकते हैं
Canva
केनवा का इंटरफेस भी काफी आसान है और वीडियो एडिटिंग के लिए एक से बढ़कर एक टूल्स और फीचर्स भी इसमे शामिल किये गये हैं, इसे भी गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल कर सकते हैं, नहीं तो ऑनलाइन भी आप वीडियो एडिट का लुत्फ उठा सकते हैं।
Veed video editor
Veed एक शानदार नया ऐप है और आप इस पर वीडियो एडिट बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, सबसे अच्छी बात ये है कि ये बिल्कुल फ्री ऐप है। कोई भी चार्ज/शुल्क आपको इसके लिए नहीं देना होगा। इस ऐप के रिव्यू भी काफी अच्छे हैं।
InShot
इनशॉट वीडियो एडिटर काफी पॉपुलर है, इस पर आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स, फिल्टर्स और टूल्स मिलते हैं, इसे गूगल प्ले स्टोर से अबतक 50 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं, प्लेटफॉर्म पर इसे 4.7 रेटिंग मिली हुई है
VN Video Editor & Maker
इस ऐप को आप बिना एक भी रुपये दिये यूज कर सकते हैं, इसमें आप वीडियो में ईफेक्ट के अलावा उसके मोशन को स्लो, फास्ट कर सकते है साथ ही कलर करेक्शन के अलावा कई विक्लप डाल सकते हैं ये यूजर की बेहतरीन ऐप में से एक है और लाखों यूजर इसका इस्तेमाल करते हैं।
ये भी पढ़े- http://Smart TV Discount: 32 इंच का Smart TV सिर्फ ₹10,999 में, 43 और 55 इंच टीवी पर भी बंपर छूट
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे