Gadgets Gift On Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्योहार बस मानो की आ ही गया इस दिन भाई-बहन से राखी बंधवा कर प्रेम स्वरूप उनको कोई गिफ्ट देते है आज हम अपनी खबर में आपके लिए बेहतर ऑप्शन की एक लिस्ट लेकर आएं है जिनको आप अपनी बहन को देकर इस त्योहार को और खास बना सकते हैं, आज हम आपको टेक गिफ्ट्स की जानकारी दे रहे हैं. जो आपके रक्षा बंधन के त्योहार को बेहतर बनाएंगे
जिन प्रोडक्टस की हम बात कर रहे हैं वो सभी ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर आपको बेहतरीन डिस्काउंट में ऑफर किए गए है, आइए जानते हैं..
Gadgets Gift On Rakshabandhan 2023: All-new Kindle Paperwhite
All-new Kindle Paperwhite (16 GB) वेरिएंट एक ऐसा गैजेट है जिसको आप अमेजन से 14,999 रुपये में आसानी से बुक कर सकते हैं, इसके अलावा आप 720 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी इसको खरीदकर गिफ्ट कर सकते हैं। All-new Kindle Paperwhite (16 GB) एक ऐसा डिवाइस है जो ऑनलाइन बुक रीडिंग के काम आता है, 6.8 इंच की डिस्प्ले वाले इस गैजेट में दमदार बैटरी दी गई है जो एक बार फुल चार्ज करने पर 10 दिनों तक चलती है।
Gadgets Gift On Rakshabandhan 2023: boAt Stone 620
boAt Stone 620 एक ब्लूटूथ स्पीकर है और इसकी कीमत की बात करें तो सिर्फ 1,799 रुपये में आप इसको खरीद सकते हैं। इन स्पीकर की फीचर्स की बात करें तो ये 12W RMS स्टीरियो साउंड क्वालिटी के साथ 10 घंटे का प्लेबैक टाइम भी देता है। इसके अलावा boAt Stone 620 स्पीकर को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटिंग के साथ आता है।
Gadgets Gift On Rakshabandhan 2023: Noise Pulse 2 Max
Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच की बात करें तो ये सिर्फ 1,699 रुपये में खरीद सकते हैं और इसमें 1.85 इंच की डिस्प्ले भी शामिल है और Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 10 दिनों तक आप चला सकते हैं, साथ ही Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच में 100 से स्पोर्ट्स मोड भी इसमें शामिल है।
Gadgets Gift On Rakshabandhan 2023: OnePlus Nord Buds 2
OnePlus Nord Buds 2 बेहद ही बेहतरीन ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं और ये आपको सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं और इस ईयरबड में 25db ANC और 12.4mm का ड्राइवर भी शामिल है इसके अलावा OnePlus Nord Buds 2 में यूजर्स को 36 घंटे का प्लेबैक टाइम दिया गया है और इस ईयरबड को IP55 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें