Geyser Mistakes: सावधान! कहीं घर में लगा गीजर ना बन जाए बम, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

Geyser Mistakes: सावधान! अगर आप भी घर में गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ गलतियों से ये फट सकता है। इसलिए आज 5 खास बातों का आप ध्यान रखें

Geyser Mistakes: सर्दियां शुरू हो चुकी है और ऐसे मौसम में ठंड़े पानी से नहाना बेहद ही मुश्किल भरा काम है, साथ ही घर के दूसरे कामों में भी हमें गर्म पानी की जरूरत होती है। जिसके लिए हम ना तो इसे बार बार गैस स्टोव पर गर्म करेंगे और ना हीं पानी हिटिंग रोड लगाकर गर्म करेंगे। यही कारण है कि गीजर हम सबके लिए बेहद उपयोगी है। सर्दियों में गीजर का खूब इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आपकी जरा सी लापरवाही से गीजर में ब्लास्ट हो सकता है। यहां हम आपको 5 ऐसी गलतियां बता रहे हैं जिनकी बजह से गीजर फट तक सकता है।

Geyser Mistakes: इन 5 बातों का रखें खास ध्यान

1. ओवरहीटिंग (ज्यादा गर्म ना होने दें)

गीजर को काफी समय तक ऑन (चालू) रखने से इसका तापमान बहुत बढ़ जाता है, और इस वजह से इसका प्रेशर बढ़ सकता है और फटने के चांसेस बन सकते हैं ऐसे में गीजर को इतना ही ऑन रखिए जितना जरूरत है बाकी समय पर इसको बंद कर दें।

2. थर्मोस्टेट का ठीक से काम न करना

अगर गीजर का थर्मोस्टेट खराब हो जाता है तो गीजर पानी को बेहद ही ज्यादा गर्म कर देता है, और ये एक विस्फोट का कारण भी बन सकता है। इसलिए गीजर की समय-समय पर सर्विसिंग करानी भी बेहद जरूरी हो जाती है।

3. सुरक्षा वाल्व अगर खराब हो जाए

सेफ्टी वाल्व पानी के ज्यादा दबाव को रिलीज करता है और इसके खराब होने से इसका दबाव भी बढ़ जाता है। यदि गीजर पर अधिक दबाव पड़ता है तो ये भी खतरे की घंटी हो सकती है।

4. लो-प्रेशर वॉटर सप्लाई भी है कारण

अगर पानी का प्रेशर नहीं आ रहा है तो गीजर में हवा फंस व रुक जाती है, इससे गर्म होने पर गीजर के फटने का खतरा काफी बढ़ जाता है। इसलिए इसका रखरखाब बेहद जरूरी है।

5. पाइपलाइन की ब्लॉकेज

पानी की पाइपलाइन में किसी भी तरह की रुकावट नहीं होनी चाहिए इससे गीजर पर पूरा पूरा दबाव बढ़ जाता है, और इसमें ब्लास्ट की स्थिति हो जाती है

Note:- ज्यादा पानी गर्म करने के लिए गीजर को बिना रुके चलाए रखना ये सब काफी खतरनाक है। साथ ही गीजर बहुत पुराना होना आपकी सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।​​ सावधान रहिए।

ये भी पढ़े- http://Redmi A4 5G: 9000 रुपये से भी कम में गरीबों का हमदम फोन, 50 MP ड्यूल कैमरा और 8GB रैम के साथ, जानें पूरी डिटेल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles