Gmail Storage Full: स्टोरेज हो गया फुल? इस सेटिंग से मिनटों में ऐसे करें खाली

Gmail Storage Full: अगर आपके जीमेल का इन्बॉक्स फुल हो गया है और आपके पास स्टोरेज फुल का मैसेज आ रहा है तो परेशान न हों

Gmail Storage Full: यूजर्स को Google, 15GB तक फ्री स्टोरेज प्रदान करता है और इससे ज्यादा इस्तेमाल के लिए आपको काफी चार्ज देना होता है, चलिए जानते हैं ऐसे कुछ आसान स्टेप्स में Gmail अकाउंट में स्पेस बना सकते हैं… जीमेल का इन्बॉक्स आपका भी फुल हो गया है तो ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि इतने सारे मेल एक साथ कैसे डिलीट करेंगे तो ज्यादा टेंशन न लें।

ईमेल अकाउंट में फालतू और प्रमोशनल मेल्स की भरमार लगी रहती है और इससे आपका अकाउंट स्टोरेज फुल हो जाता है एक साथ सारे मेल का आप क्या कर सकते हैं,हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने मेल बॉक्स से प्रमोशन और सोशल मेल्स को हमेशा के लिए बंद कर सकते हैं…

Gmail Storage Full: ऐसे करें सेटिंग

1. इसके लिए सबसे पहले अपना जीमेल ओपन करें, इसके बाद लेफ्ट साइड में बनी 3 लाइन पर क्लिक करें, यहां सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें और

2. अपनी मेल आईडी पर टैप करें, यहां इन्बॉक्स कैटेगरी पर क्लिक करें, इसके बाद यहां आपको अलग-अलग कई सारी कैटेगरी शो होंगी

3. इसमें प्रमोशन्स और सोशल को अनटिक कर दीजिए, इसके बाद आपको फालतू के मेल्स से छुटकारा मिल जाएगा

4. इसके बाद स्पैम के ऑप्शन पर क्लिक करें, Empty Spam Now पर क्लिक करें, अब आपका जीमेल काफी हद तक खाली हो जाएगा।

ध्यान रखें ये बातें

Gmail अकाउंट में स्पेस ना होने की वजह से बड़े साइज और अटैचमेंट वाली मेल ज्यादा स्टोरेज लेती है इसलिए उनको हटा कर स्टोरेज खाली रखनी चाहिए।

एक्सट्रा स्पेस लेने वाली फाइल्स को आप एक फिल्टर लगाकर आप आसानी से मेल्स को डिलीट कर सकते हैं।

Google Drive पर भी कई ऐसी फाइल सेव हो जाती है जिनका कोई यूज नहीं होता है, इसलिए इन फाइल्स को आप टाइम रहते डिलीट कर दें। इससे आपकी स्टोरेज ज्यादा फुल रहती है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles