
Google Classroom Update: गूगल का ऐप गूगल क्लासरूम में गूगल ने एक नई फीचर को रोल आउट किया है और ये फीचर टीचर-स्टूडैंट्स के लिए बेहद काम की है। Google Classroom की इस नई फीचर के अंतर्गत किसी भी यूट्यूब वीडियो को इंटरैक्टिव असाइनमेंट में बदला जा सकता है।
टीचर अगर यूट्यूब द्वारा किसी भी वीडियो को को समझाता है, तो वो उसको स्टूडैंट्स के सामने एसाइनमेंट को आसानी से उत्तर देने के लिए सवाल जोड़कर एक इंटरैक्टिव असाइनमेंट में बदलने का प्रावधान आ गया है।
Google Classroom Update: गूगल के अनुसार
गूगल ने कहा है कि, इंटरैक्टिव क्वेश्चन वाला ये फीचर बेहद ही आकर्षक और स्टूडैंटस् के लिए एक नया अनुभव साबित होगा। और छात्रों की गलतियों को रिव्यू और, गलत दिए गए उत्तरों का रिव्यू के लिए ये ऐप करने और अपने सही उत्तरों को बारीकी से एनालाइज करने का मौका स्टूडैंट और टीचर के लिए बेहद आसानकर देगा। किसी भी सब्जैट के बारे में उनकी समझ को सुधारना और उनकी मेंटल एबिलिटी का विकास करना, ये सब इसमे शामिल है। छात्रों द्वारा क्लास की वीडियो एक्टिविटी कंप्लीट होने के बाद टीचर्स के पास स्टूडेंट पार्टिसिपेशन लेवल पर प्रमुख इनसाइट्स का सारा डिटेल डैशबोर्ड तक एक्सेस होगा।
टीचर्स-स्टूडेंट के लिए है काम का फीचर
कंपनी ने बताया कि ये एडवांस फीचर स्टूडैंट्स के लिए इंटरएक्टिव यूट्यूब वीडियो असाइनमेंट, छात्रों के लिए काफी फायदेमंद सिद्द होगा। बता दें कि टीचर्स को उन स्टूडेंट्स तक आसानी से पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी, जिनको एडीशनल सपोर्ट के साथ विषयों को समझने और उनसे जुड़ी परेशानियों को निदान करने का मौका मिलेगा। इस फीचर के अन्तर्गत टीचर्स भी अपने छात्रों को काम की सभी इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं, क्योंकि वीडियो एक्सरसाइज में इस प्रकार का जवाब आपको तुरंत मिल जाएगा। जिससे टीचर और स्टूडैंट को काफी मदद मिलेगी। और पढ़ाई को समझना जरूरी है।
यह भी पढ़े- http://Flipkart Big Year End Sale: इससे सस्ता और कहां, iPhone 14 पर ये तगड़ी ऑफर जानकर नहीं रुक पाएंगे, जानें डील
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे