Google Account Delete: सावधान, 1 दिसंबर से इन यूज़र्स का अकाउंट गूगल कर देंगा डिलीट, नहीं बचेगा फिर कोई ऑप्शन, ऐसे बचाएं

Google Account Delete: गूगल 1 दिसंबर से अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है, अभी समय है सचेत जाने का, तो चलिए सबसे पहले बताते है सारी अपडेट इस खबर के बारे में

Google Account Delete: गूगल (Google) जल्द ही यूजर्स को बड़ा झटका देने जा रहा है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि वह इनएक्टिव अकाउंट को जल्द ही पोर्टल पर से हटा देगा और इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। दिग्गज कंपनी गूगल ने शनिवार को मेल सभी यूज़र्स को मेल भेजकर, दिए गए निर्देशों के बारे में जानकारी दी है। ध्यान रहें कि इस्तेमाल न होने वाले या डीएक्टिवेटेड अकाउंट को 1 दिसंबर, 2023 से पोर्टल से हटा दिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, Google ने सभी गूगल प्रोडक्ट और सर्विसेज़ के लिए इनएक्टिव करने की टाइम लिमिट को अगले 2 साल तक बढ़ा दिया है

Google Account Delete: ये अकाउंट नहीं हटेंगे

आपको बता दें कि गूगल का ये आदेश उन यूज़र्स पर एप्लाई नही होता है, जो अपने गूगल अकाउंट का यूज या तो किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस के लिए इस्तेमाल करते है या फिर ऐसा है कि उन्होंने पिछले दो सालों में किया है। गूगल अकाउंट में डायरेक्ट लॉगइन किया हो, और अगर आपने अकाउंट के किसी गूगल की सर्विस को यूज भी किया है तो आपको अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा

https://vidhannews.in/gadgets/vivo-x100-pro-in-less-than-rs-20-thousand-know-details-offer-21-08-2023-63570.html

Google Account Delete: अगर दो साल से इनएक्टिव है तो

अगर किसी का Google अकाउंट दो साल से ज़्यादा समय से इनएक्टिव है, और उस अकाउंट का इस्तेमाल किसी भी गूगल प्रोडक्ट या सर्विस के लिए आपने उसको यूज नहीं किया है, तो उस अकाउंट को 1 दिसंबर, 2023 से हटा दिया जाएगा। Google ने जानकारी दी है कि कि डीएक्टिवेटेड गूगल अकाउंट को दिसंबर 2023 में हटाया जाएगा और अगर आप नहीं चाहते है कि आपका अकाउंट डिलीट न किया जाए तो कोशिश करें कि अकाउंट को दो हफ्ते में एक बार ज़रूर लॉगइन कर लें।

https://vidhannews.in/gadgets/best-smartphones-2023-know-features-specs-and-price-in-details-20-08-2023-63515.html

Google अकाउंट डिलीट हो जाने पर उसे फिर से नहीं पाया जा सकता. इसके अलावा जुड़ा हुआ जीमेल अकाउंट भी हटा दिया जाता है, और नया गूगल अकाउंट बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles