Google Pay Using Tips: भूलकर भी ना करें ये गलतियां गूगल पेय पर, नहीं तो हो सकते हैं कंगाल

Google Pay Using Tips: गूगल पेय आप भी चलाते होंगे, पर सावधान होकर आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा, वो गलतियां क्या है, आइए जानते हैं

Google Pay Using Tips: ऑनलाइन भुगतान के लिए पेटीएम, फोन पे के अलावा गूगल पे भी बेहद खास और यूजिंग ऐप है। चाय की पेमेंट करने से लेकर बिल भरने तक हम ऑनलाइन पेमेंट और Apps का इस्तेमाल करते हैं। ​लेकिन GooglePay-PhonePe के इस्तेमाल के दौरान आपको ये 5 गलतियां भूलकर भी नहीं करना चाहिए।​ अगर आप जरा सी भी लापरवाही करते हैं तो आपको परेशानियां काफी आ जाएगी। इसलिए आप इस बात का ध्यान रखें और गूगल पेय पर सावधान रहें।

भूलकर भी ना  करें ये गलतियां

मजबूत पासवर्ड और ऑथेंटिकेशन​

​अपने Google Pay अकाउंट को एक मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित रखें और अगर संभव हो तो टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें।​

सुरक्षित नेटवर्क​

​केवल सुरक्षित और विश्वसनीय Wi-Fi नेटवर्क पर ही लेन-देन करें। सार्वजनिक Wi-Fi पर लेन-देन से बचें, क्योंकि यह आपकी जानकारी को जोखिम में डाल सकता है।​

अधिकारिक ऐप्स का उपयोग

​हमेशा Google Pay के आधिकारिक ऐप को ही डाउनलोड और उपयोग करें। किसी भी अनजान सोर्स से ऐप डाउनलोड करने से बचें। साथ ही अपने फोन और Google Pay ऐप को हमेशा अपडेट रखें ताकि सिक्योरिटी एकदम टाइट रह सके।​

सावधानी से लिंक करें​

​केवल विश्वसनीय बैंकों और कार्ड कंपनियों को अपने Google Pay अकाउंट से लिंक करने का एक्सेस दें।​

लेन-देन की निगरानी करें​

​नियमित रूप से अपने लेन-देन को चेक करें और अकाउंट में कुछ भी गड़बड़ होने या असामान्य गतिविधि होने पर बैंक को शिकायत करें। पेमेंट करने के पहले भी भेजने वाले का नाम और राशि अच्छे से चेक कर लें।​

फोन को रखें सुरक्षित​

​Google Pay ऐप फोन में है। ऐसे में अपने स्मार्टफोन को लॉक स्क्रीन और पासवर्ड से सुरक्षित रखें, ताकि फोन किसी के हाथ लग जाए तो भी आपकी कमाई सुरक्षित रहे। फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो तुरंत Google Pay को डीएक्टिवेट करें और अपने बैंक से संपर्क करें।​

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप गूगल पेय की गलतियों को इग्नोर करें और साथ ही जो भी परेशानी हो उसको साइड करके ही उसको यूज करें।

ALso Read http://Government Mobile Apps: इन 5 सरकारी ऐप्स को जरूर रखें फोन में, घर बैठे ही निपटेंगे कई सरकारी काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles