Home गैजेट्स Google Pixel 9 Series Launched: भारत में लॉन्च हुए पिक्सल 9, पिक्सल...

Google Pixel 9 Series Launched: भारत में लॉन्च हुए पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड, जानें कीमत-फीचर्स

Google Pixel 9 Series Launched: नए पिक्सल स्मार्टफोन्स AI फीचर्स के साथ पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो के अलावा पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड लॉन्च हो गए है।

Google Pixel 9 Series
Google Pixel 9 Series

Google Pixel 9 Series Launched: आखिरकार Made by Google Event में ई गूगल पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो के अलावा पिक्सल 9 प्रो XL और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड को भारत में लॉन्च किया गया है, आइए आपको बताएंगे इन सब की कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से..

गूगल पिक्सल सीरीज की खासयितें

चारों ही Pixel Smartphones को 7 सालों तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट्स का सपोर्ट मिलता रहेगा, चारों ही मॉडल्स के कैमरा ऐप में एआई फीचर्स मिलेंगे

गूगल पिक्सल 9 फीचर्स

फोन में 6.3 इंच Actua ओलेड डिस्प्ले दी गई है और इसके साथ ही टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप भी शामिल की है। इसमें टेंसर जी4 प्रोसेसर के अलावा 4700mAh दमदार बैटरी भी दे रखी है और ये 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है।

गूगल पिक्सल 9 कैमरा

रियर में 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, साथ में 50MP वाइड-एंगल कैमरा सेकंडरी कैमरा मिलेगा, सेल्फी के लिए 10.5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है, कैमरा ऐप में एआई फीचर्स का भी सपोर्ट है

गूगल पिक्सल 9 कीमत in India

इस फोन के 12GB/256GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है तो वहीं, Google Pixel 9 Pro के 16GB/256GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये खर्च करने होंगे

गूगल पिक्सल 9 प्रो फीचर्स

फोन में 6.3 इंच सुपर ओलेड डिस्प्ले दिया हुआ है और टेंसर जी4 चिपसेट के अलावा 50MP ट्रिपल रियर दिया है साथ ही 42MP सेल्फी कैमरा भी इसमें शामिल है और सिक्योरिटी के लिए टाइटन एम2 चिप दे रखी है। साथ ही इस फोन में 4700mAh बैटरी दे रखी है। बेहद ही शानदार लुक वाला ये फोन हाइटेक फीचर्स के साथ बाजार में आता है।

गूगल पिक्सल 9 प्रो XL कीमत

इस फोन के 16GB/256GB वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है तो वहीं, गूगल के पहले फोल्डेबल फोन Pixel 9 Pro Fold के 16GB रैम/256GB वेरिएंट के लिए 1,72,999 रुपये खर्च करने होंगे

गूगल पिक्सल 9 प्रो XL फीचर्स

गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल फोन में 6.8 इंच ओलेड डिस्प्ले, टाइटन एम2 सिक्योरिटी चिप, टेंसर जी4 प्रोसेसर के साथ 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5060 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है, इस फोन में 50MP+48MP+48MP रियर और 42MP सेल्फी कैमरा भी शामिल किया गया है।

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फीचर्स

पिक्सल 9 प्रो फोल्ड फीचर्स फोन में 8 इंच और आउटर में 6.3 इंच ओलेड डिस्प्ले है, टेंसर जी4 प्रोसेसर, 45 वॉट चार्ज, 4650mAh बैटरी है, आउटर में 48MP वाइड, 10.5MP अल्ट्रा-वाइड, 10.8MP टेलीफोटो और कवर डिस्प्ले पर 10MP और इनर स्क्रीन पर 10MP सेंसर मिलेगा।

ये भी पढ़े- http://Samsung Galaxy Z Fold 6 5G: पूरे 15 हजार रुपये सस्ता खरीदें सैमसंग गैलक्सी जेड फोल्ड 6 5G, जानें कीमत फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version