
Google Updates: Google की और से एक बड़ी अपडेट सामने आई है, गूगल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई कई Android Mobile से Play Store का सपोर्ट हटाना शुरू कर दिया है। वैसे तो गूगल पर अपना यूजर्स के लिए समय-समय पर ऩई-नई अपडेट आती रहती है, पर इस बार गूगल नें बड़ी घोषणा की है, अब गूगूल पुराने हो चुके एंड्रॉयड वर्जन से अपना सपोर्ट हटा देता है। अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है और अब गूगल Android 4.4 KitKat पर Play Store का सपोर्ट का हटना शुरू हो जाएगा।
एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट के बाद नए फंक्शन और नई सर्विस भी मिलेंगे
एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट अगर हटा भी दिया जाता है तो गूगल प्ले सर्विस सपोर्ट, एंड्रॉयड वर्जन सपोर्ट से बिल्कुल अलग है और एंड्रॉयड वर्जन का सपोर्ट अगर गूगल बंद कर देता है तो भी ग्राहकों को गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट को जारी रखता है, इससे फोन नए फंक्शन और नई सर्विस के साथ प्रोपर काम करता है।
Android 4.4 KitKat काफी पुराना वर्जन
Android 4.4 KitKat काफी ओल्डवर्जन है और साल 2013 में इसको लॉन्च किया गया था, 10 साल बीतने के बाद गूगल ने ये बड़ा फैसला लिया है। 10 साल पुराने वर्जन पर बहुत ही कम यूजर्स हैं। बता दें कि एंड्रॉयड वर्जन का सपोर्ट बंद होने के बाद भी गूगल प्ले सर्विस के सपोर्ट को कन्टिन्यू रखेगा।, इससे फोन नए फंक्शन और नई सर्विस के साथ प्रोपर काम करता है।और गूगल ने बताया कि इस वर्जन पर सिर्फ 1 प्रतिशत एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट काम करते हैं। इसकी वजह से ही इस पर गूगल प्ले सर्विस का सपोर्ट रिलीज नहीं जाएगा।
कर सकते हैं अपडेट
अगर आप को फोन पुराने किटकैट वर्जन पर आधारित है, तो सेटिंग्स में जाकर फोन ओएस का अपडेट चेक कर सकते है। अगर उनके लिए लेटेस्ट अपडेट मौजूद है। उसके साथ फोन को अपडेट करके, प्ले सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।