
Redmi Smartphone : Redmi एक ऐसी स्मार्टफोन कंपनी है जो आज के समय में एक अच्छे पायदान पर है. आज redmi एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जो की सभी पुरानी और नई चाइनीस कंपनियों को सेल्स के मामले में पछाड़ रही है. आज भी redmi का कोई भी न्यू हैंडसेट लॉन्च होता है तो उसके टीजर से ही इस हैंडसेट की धूम मच जाती है.
Redmi के इस फोन का नाम है Redmi A2, चलिए बता देते है इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में. साथ ही साथ इसमें मिलने वाले कैमरे कितने मेगापिक्सल के होने वाले है इसकी जानकारी भी आपको देते है.
Redmi A2 Camera Quality
फोन में मिलने वाला बैक और फ्रंट कैमरा एकदम A 1 सुपर फुल एचडी वाली क्वालिटी के अंदर दिया जा रहा है. मैन यानि की इसका फर्स्ट प्राइमरी कैमरा आपको 8MP का दिया जा रहा है. वहीं बेहतरीन सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. बैक और फ्रंट दोनों से आप अच्छी वीडियो और फोटो ले सकते है.
Redmi A2 internal storage info
इस फोन का इंटरनल स्टोरेज आपको 4जीबी रैम और 64जीबी के साथ साथ 512जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ दिया जा रहा है.
Redmi A2 Display Specifications
इसमें आपको 6.57 वाली फुल गोरिल्ला के साथ फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. यह डिस्प्ले आपकी गोरिल्ला सुरक्षा के साथ देकर आपके पूरे स्क्रीन को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करने का काम करने में सक्षम है.
Redmi A2 Battery Backup
Redmi के इस फोन में दी जा रही है 10W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी. ये बैटरी आपको लंबा और लॉन्ग बैटरी बैकअप देने में सक्षम रहने वाला है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें