Home गैजेट्स HISENSE L9H Laser TV: स्मार्टटीवी 120 और 100 इंच की स्‍क्रीन वाले...

HISENSE L9H Laser TV: स्मार्टटीवी 120 और 100 इंच की स्‍क्रीन वाले लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

HISENSE L9H Laser TV: HISENSE ने अल्‍ट्रा प्रीमियम टीवी 120 और 100 इंच स्‍क्रीन वालों को लॉन्च कर दिया है तो चलिए जानते हैं खूबियां और कीमत

HISENSE L9H Laser TV: HISENSE ने अल्‍ट्रा प्रीमियम टीवी 120 और 100 इंच स्‍क्रीन वालों को लॉन्च कर दिया है और ये टीवी बेहद ही शानदार है, आज आपको इन टीवी की खूबियों के बारें में विस्तार से बताएंगे, इनकी कीमत खूबियों और खासयितों के बारे में…

HISENSE L9H Laser TV की खासयितें

32 और 40 इंच स्‍क्रीन साइज वाले टीवी के बाद बड़े-बड़े आकार के टीवी जोकि 120 इंच और 100 इंच के हैं लाने लगा है, आपको बता दें कि 55, 65 इंच भी अब छोटी बातें हो गई हैं इन टीवी के सामने। ज्यादातर मॉडल सुपर प्रीमियम कैटगरी में लॉन्च हुए है। 100 इंच और 120 इंच के L9H लेजर टीवी को यूरोप और ऑस्‍ट्रेलिया में पेश किया गया है।

Budget Smartphone Sale 2023: सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का सुनहरा मौका, डील के लिए ऐसे करें अप्लाई

HISENSE L9H Laser TV की कीमत

HISENSE L9H 100 इंच टीवी की कीमत की बात करें तो ये लगभग 6,499 डॉलर, जो लगभग 5,33,619 रुपये है।
और इसका 120 इंच मॉडल वाला टीवी इसकी कीमत 7,499 डॉलर-लगभग 6,15,709 रुपये हैं।

HISENSE L9H Laser TV की खूबियां

HISENSE ने 100 और 120 इंच के इन टीवी में 3000 ANSI लुमेन ब्राइटनैस जैसी हाई सुविधा को शामिल किया है, साथ ही इसमें ट्राइक्रोमा लेजर तकनीक से काफी आधुनिकता दी है। ऐसा माना जा रहा है किइससे दर्शकों का व्‍यूइंग एक्‍सपीरियंस काफी बेहतर होगा। दोनों ही टीवी डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन एचडीआर को सपोर्ट करते हैं।ज्यादातर मॉडल सुपर प्रीमियम कैटगरी में लॉन्च हुए है। 100 इंच और 120 इंच के L9H लेजर टीवी को यूरोप और ऑस्‍ट्रेलिया में पेश किया गया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version