Home गैजेट्स Amazon Great Freedom Sale: HMD Crest पर पाएं भारी डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी...

Amazon Great Freedom Sale: HMD Crest पर पाएं भारी डिस्काउंट, ऐसे मिलेगी छूट

Amazon Great Freedom Sale: सेल से कोई सस्ता फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो 50 एमपी कैमरा वाला ये फोन बेहतर है।

HMD Crest Offer
HMD Crest Offer
Amazon Great Freedom Sale: HMD Crest खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon Great Freedom Sale में भारी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए बताते हैं क्या इस फोन पर फीचर्स और इस पर मिल रही छूट के बारे में

HMD Crest : फोन फीचर्स

नोकिया की पेरेंट कंपनी HMD में अपना पहला स्मार्टफोन HMD Crest लॉन्च कर दिया है। सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड में हर कोई सेल्फी का शौकीन है। ऐसे में स्मार्टफोन में अच्छा सेल्फी कैमरा होना बहुत जरूरी है। इस फोन में बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन दिया गया है। अच्छी सेल्फी के लिए लोग 1-2 लाख भी खर्च कर देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 13 हजार के इस फोन में भी 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस फोन के साथ डुअल रियर और 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है। 50MP का मेन कैमरा दिया हुआ है तो वहीं 2MP का सेकेंडरी कैमरा और इसके अलावा 50MP का ही फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है। कैमरे के साथ कई फिल्टर और फीचर्स का सपोर्ट है। ​
फोन की लुक की बात करें तो बेहद ही स्लिम लुक वाला फोन काफी शानदार है। इसकी साइड के स्लाइडर भी इस फोन को नया लुक प्रदान करते हैं। फोन कई रंगों में बाजार में अवेलेबल है।
डिस्पले और प्रोसेसर
सिर्फ इतना ही नहीं फोन में FHD+ OLED डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें यूनिसोक T760 5G 6nm प्रोसेसर है।​ ​सेल्फी कैमरे से आप स्लो मोशन वीडियो भी शूट कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप बिना स्क्रीन पर क्लिक किए हुए भी सिर्फ स्पेशल सिंबल की मदद से फोटो-वीडियो क्लिक कर सकते हैं।​
बैटरी बैकअप
​फोन में 5000mAh की बैटरी और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। अच्छी बात यह है कि बॉक्स में चार्जर भी आता है।​ फोन की लुक काफी बेहतरीन है और स्लिम लुक है।
कीमत-कूपन ऑफर

HMD Crest 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 14,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। HMD Crest 5G की खरीदारी पर कूपन ऑफर से 1000 रुपये छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 13,499 रुपये हो जाएगी। SBI क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (1000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 12,499 रुपये हो जाएगी।

ये भी पढ़े- http://OPPO K12x 5G: इतने हजार रुपये का मिलेगा डिस्काउंट आपके फेवरेट ओप्पो K12x 5G पर, यहां जानें पूरी डील

 तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version