HMPV Gadgets Alert: बढ़ने लगा HMPV वायरस का खतरा, रख लें ये जरूरी गैजेट्स, पहले ही हो जाए अलर्ट

HMPV Gadgets Alert: हमारे देश में तेजी से एचएमपीवी वायरस का खतरा बढ़ रहा है और अभी तक इसके कई मरीज भी मिल चुके हैं। सरकार ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

HMPV Gadgets Alert: भारत में HMPV से कई स्टेट्स पीड़ित है, इसके मामले फिर से बढ़ते जा रहे है। इस बीमारी का इलाज जारी कर दिया गया है और सरकार ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है। थोड़ी सी सावधानी आपकी जान बचा सकती है।

HMPV के लक्षणों को सबसे पहले पहचाने और उन सभी जरूरी गैजेट्स को घर में जरूर रखें…

Pulse Oximeter

अगर कोई HMPV से इनफेक्ट हो जाता है तो सबसे पहले ज़रूरी है कि आप ऑक्सीजन लेवल्स को मॉनिटर करें, उसके बाद hmpv के मरीज़ में ऑक्सीजन के लेवल फ्लक्चुएट होने से बड़ी समस्या हो जाती है। ऑक्सीजन का लेवल गिरने पर सांस (breathing) लेने में परेशानी आने लगती है, फिर जल्दी से पेशेंट को ऑक्सीजन देना होती है, इसलिए पल्स ऑक्सीमीटर घर में रखना बेहद ज़रूरी होता है।

थर्मोमीटर

HMPV के इस समय में थर्मोमीटर भी घर में होना जरूरी होता है। उसको बिना छुए शरीर का टेम्प्रेचर लिया जा सकता है। आपके पास आम थर्मोमीटर या फिर डिजिटल थर्मोमीटर घर में रखना ज़रूरी होती है।

स्टीमर या नेब्यूलाइज़र

सांस की नली को HMPV सबसे पहले प्रभावित करती है, इसलिए मरीज़ को स्टीम देकर आप सर्दी-खांसी के सिम्पटम्स को आप आसानी कंट्रोल कर सकते है। चेस्ट कंजेशन भी एक आम बीमारी है।

स्टीमर्स और नेब्यूलाइज़र मरीज़ों के लिए काफी खास और जरूरी होता है, क्योकि इससे रोगी की सांस नली खुल जाती है

ब्लड प्रेशर मॉनिटर

ब्लड प्रेशर को समयानुसार मॉनिटर करना या रखना भी बेहद जरूरी है। डिजिटल ब्लड प्रेशर मॉनिटर से मरीज के पल्स रेट को भी मॉनिटर किया जा सकता है. कोविड होने पर कई मरीज पैनिक करने लगते हैं, ऐसे में उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुएट कर सकता है. ऐसे में ज़रूरी है कि ब्लड प्रेशर मॉनिटर किया जाए और ज़रूरत पड़ने पर मेडिकल हेल्प ली जाए।

इनके अलावा घर में मास्क, सैनिटाइज़र, ग्लव्स ज़रूर रखें। घर में किसी को सर्दी या बुखार होने पर उन्हें क्वारंटीन कर दें या मास्क और ग्लव्स लगाने के बाद ही उनके संपर्क में आएं। सैनिटाइज़र से घर के सर्फेस साफ़ करते रहें।

Also Read:HMPV Virus: जानिए HMPV वायरस के क्या हैं लक्षण? जानकर रह जाएगें दंग..

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles