Honda Activa 6G Scooter : इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर में अगर स्कूटर की बात करें तो आपको कई सारे स्कूटर मिल जायेंगे वो अच्छे फीचर्स के साथ ज्यादा माइलेज का वादा करते है. इसी बीच सबसे ज्यादा बिकने वाला और सबसे ज्यादा लोगों के दिलों पर राज करने वाला स्कूटर कोई है तो वो है होंडा का Honda Activa Scooter
अगर आप लेने की सोच रहे है होंडा का स्कूटर तो नए मॉडल के साथ आप खरीद सकते है Honda Activa 6G H Smart Scooter, जिसमें आपको कई सारे आधुनिक फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ साथ अच्छा माइलेज मिलने वाला है. आईए जानते है पूरी जानकारी इस स्कूटर की.
Honda Activa 6G H Smart Scooter Details
सबसे पहले इस होंडा के न्यू स्कूटर की कीमत बता देते है. इस स्कूटर की कीमत 82,234 रुपये है जो की इसकी एक्सशोरूम कीमत है इंडियन ऑटो सेक्टर में. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत हो जाती है करीब 99,508 रुपये.
लेकिन अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो बस आपको केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी है और फिर आप इसके बन जाएंगे मालिक. आईए डिटेल्स से जान लेते है इस स्कूटर का फाइनेंस प्लान.
लग्जरी लुक के साथ Mahindra XUV200 New SUV लॉन्च, अब होगा सबका सूपड़ा साफ
Honda Activa 6G H Smart Scooter Finance Plan
अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस पर लेंगे तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से आपको इस होंडा एक्टिवा 6जीएच स्मार्ट स्कूटर के लिए 89,508 रुपये का बैंक से लोन लेना होगा. इस लोन पर आपको 9.7 प्रतिशत की वर्षीक ब्याज दर देना होगा जो की पूरे 3 साल के लिए होगा. इसके बाद आपको केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करनी है, इसके बाद आपको हर महीने 2,876 रुपये की ईएमआई देनी है.
Honda Activa 6G H Smart Scooter Engine
Honda Activa 6G H Smart स्कूटर में आपको दमदार और धांसू इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको 109.51 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 8000 आरपीएम पर 7.84 bhp का अधिकतम पावर और 5500 आरपीएम पर 8.90 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.
सबको रफू चक्कर करेगी अब Hero की धाकड़ बाइक, KTM और Pulsar की भी बजी बैंड
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें