
Honor 90 5G: भारत में Honor अगले सप्ताह की 14 तारीख को अपनी धमाके दार एंट्री करने जा रहा है और इसकी जानकारी कंपनी ने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए दी है। इस फोन के एक टीजर को भी कंपनी ने जारी किया है और इसमें बताया गया है कि ये अपकमिंग फोन शानदार 200MP प्राइमरी कैमरे के साथ बाजार में पेश होगा और इसके अलावा 3840Hz की PWM डिमिंग भी इसमें दी जाएगी। और साथ ही चीनी मार्केट में Honor 90 Pro भी पेश किया जाएगा।
आगे पढ़े-iQoo Z7 Pro 5G Phone: सबको पछाड़ने आया नया 5G फोन iQoo Z7 Pro, मिलेगी 12GB रैम और…
Honor 90 5G: 14 सितंबर को लॉन्च
भारत में Honor 90 5G की लॉन्चिग तारीख 14 सितंबर रहेगी और इसकी शुरुआत 12:30pm IST से होगी। HTech ब्रांड ने मीडिया को भी इनवाइटकिया है। कंपनी ने ये भी कंफर्म किया है कि नए फोन की बिक्री अमेजन के जरिए होगी।
Honor 90 5G: स्पेसिफिकेशन्स
अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग के लिए HTech ने टीजर को पेश किया है और इस टीजर में ये बताया गया है कि ये फोन 1600 nits तक ब्राइटनेस तो देगा और साथ ही 1.5K रेजोल्यूशन TUV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले भी इसमें शामिल होगा इसके अलावा 435ppi पिक्सल डेनसिटी और 3840Hz PWM (पल्स-विड्थ मॉड्यूलेशन) डिमिंग का भी समायोजन होगा।
Honor 90 5G: Android 13 बेस्ड होगा
एक माइक्रोसाइट के जरिए अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर Honor 90 5G की फीचर्स की जानकारी दी गई है और ये भी कंफर्म किया है कि ये फोन Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 पर आधारित होगा औरप इसके अलावा इस फोन का ट्रिपल कैमरा सेटअप बेहद ही दमदार होगा और इसमे प्राइमरी कैमरा 200MP का लगा होगा। सेल्फी के शौकीन इसके फ्रंट में 50MP कैमरा का फायदा उठा पाएंगे
Honor 90 5G: कीमत
इस फोन की अन्य फीचर्स की बात करें तो इसनें 6.7-इंच फुल-HD+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) के साथ जिसमें OLED डिस्प्ले भी शामिल होगा और Snapdragon 7 Gen 1 डिस्प्ले भी इसमें दिया होगा साथ ही इस फोन में 16GB तक रैम और 5,000mAh की बैटरी के अलावा 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी इसमें शामिल है
मिली जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत की बात करें तो ये लगभग 35,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो सकता है।