Honor Magic 6 Pr शानदार लुक के साथ खास फीचर्स में खरीदें, जानिए कैमरा क्वालिटी

Honor Magic 6 Pro: Honor का शानदार लुक वाला स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ इतने रुपए में खरीदें.

Honor Magic 6 Pro: इन दिनों चीनी फोन कंपनियों ने अपने बेस्ट और बेहतरीन फीचर्स वाले फोन टेक मार्केट में पेश कर रखे है. इसी कड़ी के अंदर Honor ने भी अपना नया फोन 5G Smartphone के तौर पर पेश किया है. इस बार Honor ने लॉन्च किया है अपना Honor Magic 6 Pro 5G Smartphone

इसका लुक और डिज़ाइन एकदम झक्कास और सुंदर है. इसमें अपको सारे कैमरा बेस्ट और आधुनिक कैमरा क्वालिटी के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसकी बैटरी आपको एकदम तगड़ी और धांसू मिलने वाली है. आइए जानते है इस Honor Magic 6 Pro फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Honor Magic 6 Pro Battery Info

इस फोन में अपको तगड़ी वाली दमदार धांसू और अच्छा बैकअप देने वाली बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 5600mAh की दमदार बैटरी के रूप में मिलेगी.

Honor Magic 6 Pro Price

Honor के इस फोन की प्राइज की जानकारी दें तो अपको बता दें, इसका 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल आप लगभग 67,850 रुपये के साथ खरीद सकते है. इसके अलावा इसका 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की कीमत वाला मॉडल लगभग 72,476 रुपये तक पढ़ने वाला है. इसके अलावा इसमें अपको एक दो नहीं बल्कि 5 कलर ऑप्शन दिए जायेंगे जो लेक ब्लू, क्लाउड पर्पल, किलियन स्नो, बार्ले ग्रीन और वेलवेट ब्लैक वेरिएंट में मौजूद है.

Honor Magic 6 Pro All Features & Specifications

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो अपको बता दें इसका डिस्प्ले आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में मिलेगी.यह स्क्रीन आपको 6.8-इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले के साथ मिलेगी. जो पिक्सल में आपको 2800×1280 के रेजोल्यूशन में मिलेगी.

Honor Magic 6 Pro Camera

कैमरा इसका आपको शानदार और बेहतरीन दिया गया है. इसमें अपको बैक साइड वाला ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है. बैक साइड इसका कैमरा आपको 50MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है. इसका दूसरा कैमरा अपको 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा लेंस के साथ दिया है और तीसरा कैमरा अपको 180MP के पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसके फ्रंट कैमरा में आपको 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.

Honor Magic 6 Pro Battery

Battery की जानकारी दे तो अपको बता दें इसमें अपको दमदार वाली 5600mAh की पावरफुल बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 80W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में मिलेगी.

एकदम फाड़ू लुक में Hero लॉन्च करेगी Mavrick 440 धाकड़ बाइक, जानें क्या मिलेगा खास

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles