Honor Smartphone: हर एक स्मार्टफोन कंपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन कंपनी बनना चाहती है. हर एक फोन कंपनी यही चाहती है कि उसके हैंडसेट सबसे ज्यादा बिककर नंबर वन के सेल्स के मामले में आ जाएं. इसी कड़ी में हर एक चाइनीस फोन कंपनी अट्रैक्टिव लुक और डिजाइन देकर अपने नए नए फीचर्स साथ ही तगड़े कैमरे के साथ पेश कर रही हैं अपने न्यू न्यू हैंडसेट.
अब सभी स्मार्टफोन कंपनियों को तगड़ी टक्कर देने के लिए और बड़ा झटका देने के लिए मार्केट में पेश हो चुका है एक नया ब्यूटीफुल और क्यूट लुक वाला स्मार्टफोन. जिसे देखकर लड़कियां उसपर फिदा हो रही है. इस फोन के आने के बाद से वीवो और ओप्पो की भी सेल्स की टेंशन बढ़ती हुई दिख रही है.
फिलहाल इस खबर में जिस फोन के बारे में हम आपको बता रहे हैं उस फोन का नाम आपको बता देते हैं. तो सबसे पहले इसका नाम बताते है, इस फोन का नाम है HONOR 90 smartphone. इस फोन में आपको काफी कुछ अलग मिलने वाला है जो बाकी और मोबाइल से काफी अच्छा होने वाला है. यह पहला ऐसा फोन है जो डीएसएलआर जैसे कैमरा को टक्कर देने वाला है यानी इसके कैमरे के एकार्डिंग अभी तक कोई फोन लॉन्च नहीं किया गया है, तो देखने वाली बात यह है कि इसको लोग कितना पसंद करने वाले हैं. लेकिन माना यही जा रहा है इसके लॉन्च होने के बाद realme oppo Vivo सबकी सेल्स हल्की होने वाली है. आइए जानते है HONOR 90 की पूरी जानकारी.
HONOR 90 Smartphone Features
पहले आपको इसकी डिस्प्ले के बारे में बताएंगे. इसमें आपको मिलने वाली है 6.7-इंच का FHD+ OLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले. गोरिला प्रोटेक्शन के गिलास के साथ आपको यह डिस्प्ले अवेलेबल मिलेगी. स्पेस के मामले में इस फोन में आपको इंटरनल स्टोरेज कितना मिलने वाला है इसकी जानकारी भी दे देते हैं. इसमें आपको 12GB रैम और टॉप मॉडल में मिलने वाला है 16GB रैम. इंटरनल स्टोरेज में आपको मिलेगा 256 gb से लेकर 512GB तक का इंटरनल स्पेस.
HONOR 90 Camera
फोन के पीछे आपको दो यानी की ड्यूल कैमरा दिया जा रहा है. पहला कैमरा 200MP का होगा, दूसरा कैमरा 32MP का होगा और सेल्फी के लिए भी दो कैमरे दिए जा रहे है. पहला और दूसरा 50+2MP का होने वाला है.
HONOR 90 Battery
बैटरी इसके अंदर आपको 5000mAh की मिलेगी. जो की आपको 66W और प्रो मॉडल यानी की दूसरे मॉडल में इसके 90W के सुपर चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जानी है.
HONOR 90 Price
आपको बता दें कंपनी द्वारा इसको दो अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है. दोनों वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग है. पहले की कीमत लगभग 30,000 रुपये है. जबकि दूसरे यानी की प्रो मॉडल वैरियंट की कीमत 46,000 रुपये है. साथ ही साथ इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें