Home गैजेट्स YouTube: यूट्यूब प्ले बटन कितने तरह के होते हैं? 1000 सब्सक्राइबर पर...

YouTube: यूट्यूब प्ले बटन कितने तरह के होते हैं? 1000 सब्सक्राइबर पर कौन सा और गोल्ड कितने पर मिलता हैं, जानें

YouTube: यूट्यब पर जब क्रिएटर्स मेहनत करते हैं तो उनको सम्मान दिया जाता है, जिसको हम YouTube Play Button के नाम से जानते हैं। बता दें कि ये रिवॉर्ड्स/अवॉर्ड उनकी सीरीज क्रिएटर्स को एक सब्सक्राइबर्स की निश्चित संख्या पाने के बाद दिए जाते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कि YouTube के प्ले बटन कितने तरह के होते हैं और इन्हें पाने के लिए क्या पॉलिसी कंपनी की होती हैं।

YouTube Silver Play Button Types

पहला क्रिएटर अवॉर्ड YouTube का Silver Play Button होता है, इसके लिए आप 100,000 सब्सक्राइबर्स पूरे होने पर अप्लाई कर सकते हैं। इसका सीधे-सीधे मतलब कि सिल्वर बटन पाने के लिए आपको कम से कम 100,000 सब्सक्राइबर्स को निश्चित होने होते है। आपको बता दें कि ऐसे क्रिएटर्स बहुत हैं, जिन्हें सिल्वर प्ले बटन कई बार दिया जा चुका है।

Airtel: एयरटेल के रिचार्ज पर हर महीने बचा सकते हैं 300 रुपये, बस बनवाना होगा यह कार्ड, मौका हाथ से ना जानें दें

YouTube Gold Play Button

गोल्ड प्ले बटन के बारे में बता दें कि आप जब 1 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पूरे कर लेते है तो फिर अवार्ड्स क्रिएटर्स को दिया जाता है, इसलिए ये भी यूट्यूब का गोल्ड बटन भी बेहद महत्वपूर्ण होता है, जिसे पाने की इच्छा सभी क्रिएटर्स रखते हैं।

YouTube Diamond Play Button

इस प्ले बटन को साल 2015 में कंपनी की तरफ से लॉन्च किया था। 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को ये डाइमंड बटन दिया जाता हैं, इसको पाने के लिए भी क्रिएटर्स बड़े उत्साही रहते हैं।

Custom Creator Award

ये प्ले बटन उन चैनल्स को दिया जाता है, जो 50 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल कर पाते हैं। ये बटन 5-Minute Crafts और Justin Bieber जैसे चैनल्स को दिया जा चुका है।

YouTube Red Diamond Play Button

100 मिलियन सब्सक्राइबर्स के लिए Red Diamond Play Button को पाना एक सपने जैसा होता है, इनमें Pewdiepie, T-Series और Mr Beast के नाम शामिल हैं।

Jio Cheapest Plan: Airtel-Vi अब बेदम, जानें जियो का ये शानदार प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ

http://तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version