How to Stop spam calls: आज के समय तकनीक ने हमारी जिंदगी को बदल कर रख दिया है। बेशक हमारी लाइफ में कई बदलाव अच्छे के लिए आए हों, पर कुछ समस्याएं आज भी हमारे लिए बड़ी हो गई हैं। बार-बार स्पैम कॉल आने से हम खुद इतने परेशान हो जाते हैं। इससे ना सिर्फ हमारी परेशानी बढ़ती है, बल्कि टाइम भी बर्बाद होता है। अगर आप भी स्पैम कॉल्स से परेशान हैं तो बताते है उससे बचने का तरीका
WhatsApp New Feature: अब एक व्हाट्सऐप को चलाएं कई फोन पर, जानें चलाने का तरीका
स्पैम कॉल्स से सभी के फोन पर बहुत ही कॉमन हो गया है, जिससे बचने के लिए आप कुछ टिप्स की मदद आप ले सकते है, चलिए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
स्पैम कॉल्स को कैसे रोकें
स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आपको 1909 नंबर पर मैसेज करना है। इस नंबर पर आपको मैसेज भेजते हुए लिखना है “FULLY BLOACK”। इस ट्रिक की मदद से 90% तक स्पैम कॉल्स आनी बंद हो जाती है।
स्पैम कॉल्स को कैसे पहचाने
स्पैम कॉल्स को कई ऐप्स के माध्यम से आप पहचान सकते है आपको बता दें कि इसके लिए बहुत सी ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद है। ट्रू कॉलर एक बेहद खास अहम् ऐप्स में से एक है। ट्रू कॉलर को डाउनलोड करने के बाद स्पैम कॉल आने पर आपको अलर्ट दिख जाएगा। इसकी मदद से आप स्पैम कॉल्स को आसानी से पहचान सकते हैं।
फोन में होता है फिचर
स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए एंड्रॉयड फोन में भी बहुत से विकल्प होते हैं। अगर आप स्पैम कॉल्स को पहले से ही ब्लॉक कर देंगे तो भी आपको कम स्पैम कॉल्स आएंगे।
हर अननोन नंबर को कर सकते हैं ब्लॉक
आपके पास हर अननोन नंबर को ब्लॉक करने का भी विकल्प है। इसके लिए आपको ट्रू कॉलर पर जाकर सेटींग विकल्प में नो अननोन कॉल्स पर क्लिक करना है। इसके बाद जब भी आपको कोई अननोन नंबर से फोन करेगा तो वो ब्लॉक हो जाएगा।
Jio Yearly Plan: पूरे साल के लिए जियो का ये प्लान है जबरदस्त, जानें वैलिडिटी समेत कई बेनिफिट्स