Home गैजेट्स Tech Tips: क्या आप WhatsApp पर है ब्लॉक? आसानी से ऐसे पता...

Tech Tips: क्या आप WhatsApp पर है ब्लॉक? आसानी से ऐसे पता करें?

Tech Tips: अगर आप अपने किसी खास या फ्रेंड की ब्हाट्सऐप लिस्ट में ब्लॉक है और आप पता नहीं लगा पा रहे हैं तो कुछ आसान से स्टेप्स आज हम आपको बता देते हैं..

Tech News
Tech News

Tech Tips: WhatsApp में कई एडवांस्ड फीचर्स होते हैं अगर आप किसी कॉन्टैक्ट से बात नहीं करना चाहते तो उसको Block कर सकते हैं। कई बार कोई अगर अनचाहें मैसेज भेजता है तो आप ऐसे किसी भी व्यक्ति को कभी भी ब्लॉक कर सकते हैं। जब आप किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक कर देते हैं तो उसके बाद वो आपको मैसेज या कॉल नहीं कर सकता है।

Tech Tips: ऐसे करें पता

लेकिन यहां बात ये है कि अगर कोई आपको ब्लॉक कर देता है तो आपको कैसे पता लगेगा कि आप उसकी ब्लॉक लिस्ट में शामिल हो । मैसेज जाने तभी बंद होते है जब कोई अपना Whatsapp अकाउंट बंद कर देता है।

किसी कॉन्टैक्ट द्वारा ब्लॉक होने के बाद आप उसके चैट बॉक्स में उसका लास्ट सीन या ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख सकेंगे।

WhatsApp पर फोटो भेजना, वीडियो कॉल करना या चैट करना बहुत ही आसान है, लेकिन कई बार आप किसी को बार-बार मैसेज कर रहे हैं और वहां से कोई जवाब नहीं आ रहा तो हो सकता है उसने आपको ब्लॉक कर दिया हो।

WhatsApp पर किसी ने अगर आपको ब्लॉक किया है तो कई बार पता ही नहीं चलता तो ऐसे में कुछ टिप्स ऐसी भी है जिनके माध्यम से आपको पता लग जाएगा कि आप ब्लॉक हो या नहीं..

अगर आपको WhatsApp पर किसी के अकाउंट में Last Seen नहीं दिख रहा तो हो सकता है आपको ब्लॉक कर दिया गया है।

WhatsApp पर बहुत टाइम से किसी का बायो या फोटो नहीं दिख रहा है तो यहां भी आप समझ जाइए कि आपका नंबर ब्लॉक किया गया है।

अगर आप WhatsApp पर किसी का स्टेटस नहीं देख जा पा रहे तो यह भी इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको ब्लॉक किया गया है।

WhatsApp पर किसी ने ब्लॉक कर रखा है तो यह इस बात का हिंट है कि आपका नंबर ब्लॉक किया गया है।

प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण भी चेक करने का एक आसान और मेन तरीका है जब आप को पता नहीं चल पाता कि आप ब्लॉक है या नहीं।

Thanks For Reading!

गैजेट्स अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए- http://www.vidhannews.com से

ये भी पढ़े-http://NEW SMARTPHONES LAUNCHING: इसी महीने धमाल मचाएगें ये 7 नए शानदार स्मार्टफोन्स, इस-इस दिन होंगे लॉन्च

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version