
Smartphone Buying On EMI: जरूरी नहीं कि हमेशा फोन का बजट हो। कई बार ऐसा भी होता है कि फोन किश्तों पर लिया जाता है या कई बार ऐसा होता है कि फोन महँगा होने की वजह से एक बारी में पैसे नहीं दिये जाते तो इसलिए फोन की इंस्टॉलमेंट बनवा ली होती है। नया फोन खरीदते वक्त हमें EMI का ऑप्शन भी मिलता है और इसका मतलब सीधे सीधे है कि एक बार में पूरा पैसा देने के बजाय महीने की किस्त पर फोन को खरीद सकते हैं।
EMI पर खरीद सकते हैं फोन
फोन पर ग्राहकों को बेहद ही लुभावनी डील दी जाती है, लेकिन कुछ लापरवाही और गलतियां ग्राहको को काफी महंगी पड़ जाती है और ऐसे में आज की खबर में हम ऐसे ही कुछ खास जानकारी देंगे, जिनका पता आपको कोई भी फोन ईएमआई पर लेने से पहले पता होना चाहिए।
इन बातों का रखें खास ध्यान
सबसे पहले आपको EMI पर फोन खरीदते हुए देखना चाहिए कि स्टैंडर्ड EMI या फिर नो-कॉस्ट EMI कौन-सा ऑप्शन मिल रहा है।
अगर आपको नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन मिलता है, तो इसका मतलब है कि आपको फोन की कीमत पर कोई एक्सट्रा ब्याज नहीं देना होगा और ये सबसे अच्छा ऑप्शन होता है।
फोन खरीदते हुए कई बार लोग EMI पर बेस्ट डील नहीं देखते हैं और इस गलती की वजह से लोगों का ध्यान सिर्फ EMI, प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर पर ही रह जाता है। इसलिए ऐसे में आपसे बेस्ट डील उनके हाथ से छूट जाती है।
फोन खरीदते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका बजट क्या है, क्योंकि EMI में आपको कीमत कम लगती है, इसलिए लोग महंगे फोन्स को भी खरीद लेते हैं। पैर उतने ही पसारो जितनी की चादर हो।
फिक्स कर लें अपना बजट
ऐसे में आप पर EMI का बर्डन आप ही बढ़ेगा। इसलिए जितना बेहतर हो आप पहले अपना बजट फिक्स करें और फिर EMI पर अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन चुनें।
सभी चार्जेज पर ध्यान दें
किसी भी लोन को साइन करते हुए या फिर चुनते हुए डॉक्यूमेंट्स को पूरी तरह बढ़ें और जल्दबाजी में कहीं आपसे गलती ना हो, इस बात का ध्यान रखें।
Read This- iPhone 15 Discount: आईफोन 15 पर इतना भारी डिस्काउंट, पहले कभी नहीं, अब बस इतने देने होंगे पैसे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे