Home गैजेट्स Infinix Note 40 Pro : इनफिनिक्स नोट सीरीज के शानदार फीचर्स और...

Infinix Note 40 Pro : इनफिनिक्स नोट सीरीज के शानदार फीचर्स और दमदार कैमरे वाले हैं ये फोन, जानें कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G: Infinix के भारतीय मोबाइल बाजार में कई स्मार्टफोन उपलब्ध है और मार्केट में इनकी एक नई शुरुआत है अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Infinix Note 40 Pro 5G को इसने बाजार में पेश कर दिया है।

Infinix Series
Infinix Series

Infinix Note 40 Pro 5G: अपने कस्टमर्स के लिए स्मार्टफोन कंपनी Infinix समय-समय पर नए नए फोन पेश करती रहती है इस कड़ी में कंपनी ने एक नई स्मार्टफोन सीरीज को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया था। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन को पेश किया गया था एक था Infinix Note 40 Pro 5G और दूसरा था Infinix Note 40 Pro+ । बता दें कि कंपनी ने पले ही इस फोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर दिया था।

इस सीरीज में दो फोन -Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल की गई हैं और फीचर्स की बात करें तो 108MP कैमरा 5000mAh बैटरी भी शामिल की गई है। आइये इस फोन के बारे में जानते हैं।

Infinix Note 40 Pro 5G: फीचर्स

इस फोन में फीचर्स की बात करें तो इस 108MP प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसके साथ ही यह सीरीज मैग्नेटिक चार्जिग सपोर्ट के साथ शामिल है, Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की बात करें तो इस सीरीज में दो चिपसेट दिए गए है, इसमें से एक डेडिकेडेट चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट पर आधारित है।

ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए इस फोन में एआई चार्जिंग प्रोटेक्शन की सुविधा मिलती है। Infinix ने इस सीरीज के साथ 20W फास्ट चार्जिंग वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग की भी फैसिलिटी इसमे मिलती है।

इतनी है कीमत

इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये तय की गई है। पर इस पर ऑफर आती रहती है। Infinix Note 40 Pro + 12GB रैम की कीमत 24,999 रुपये है। Infinix Note 40 Pro की कीमत कीमत 21,999 रुपये है।

Infinix Note 40 Pro 5G फीचर्स

इन फोन में आपको दो चिपसेट मिलते है, जिसमें MediaTek Dimensity 7020 के साथ X1 Cheetah चिपसेट मिलता है। ये चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट के लिए खास दिया गया है। Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hx रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलता है।

बैटरी और कैमरा

Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W चार्जिग सपोर्ट मिलता है और 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। वहीं Infinix Note 40 Pro 5G में 45W चार्जिग सपोर्ट के साथ 20W वॉयरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। इस सीरीज में आपको OIS के साथ 108MP कैमरा दिया गया है, जिसमें 15 से अधिक कैमरा मोड भी जोड़े गए है। दोनों डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है।

पढ़े- http://iPhone 13 Discount New Offer: सिर्फ इतने हजार में खरीदें आईफोन 13, एक्सचेंज और बैंक ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version