Home गैजेट्स Insects Repellent Machine: मानसून में मच्छर-मक्खियों नें जीना कर दिया बेहाल, तो...

Insects Repellent Machine: मानसून में मच्छर-मक्खियों नें जीना कर दिया बेहाल, तो घर में लगाएं ये गैजेट, कीमत सिर्फ 300 रूपये

Insects Repellent Machine: उमस भरे इस मौसम में चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत आप आराम से पा सकते हैं, लेकिन ऐसे मौसम में मक्खी-मच्छर ज्यादा पनप जाते हैं

Insects Repellent Machine
Insects Repellent Machine

Insects Repellent Machine: बारिश के दिन चल रहे हैं। एक तरफ तो उमस वाली गर्मी से जीना मुशिकल हुआ है तो वही दूसरी तरफ कीड़े-मकोड़े और मक्खी मच्छर भी मुसीबत बनते जा रहे हैं। इनसे बचने के लिए लोग कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। पर बहुत से लोगों को इन्हें भगाने के लिए यूज होने वाले स्प्रे और कॉयल से काफी एलर्जी होती है।

Insects Repellent Machine: बेहद है खास

मार्केट में इनसे बचने के लिए कई तरह के विकल्प आपको मिल जाएंगे, उनमे से एक ऐसा ही ऑप्शन Insects Repellent Machine है, जिससे कोई केमिकल या धुआं नहीं निकलता है और किसी तरह की कोई एलर्जी नहीं होती है ये बड़े काम का डिवाइस है

बहुत आसान है यूज करना

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको इस तरह के कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे और सबसे बड़ी बात की इसको यूज करना भी मुश्किल नहीं है आप आसानी से इन्हें इस्तेमाल करके कीड़े मकौड़े से छुटकारा पा सकते हैं। इसके यूज की जानकारी इसी पैकिंग में रखे पेपर में मिल जाएगी।

कोई नहीं है खतरा

इस तरह के प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनियों ने डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि इससे बच्चों, जानवरों को कोई खतरा नहीं है और ये पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं। इन्हें इस्तेमाल करना बेहद ही आसान होता है और आप किसी भी इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में इसे प्लग-इन कर सकते हैं। फिर इसके बाद इससे अल्ट्रासोनिक वेव्स निकलेंगी।

अल्ट्रासोनिक वेव्स है महत्वपूर्ण

इन अल्ट्रासोनिक वेव्स की वजह से मच्छर, कीड़े-मकोड़े और छिपकली तक घरों में नहीं आती हैं और इसका असर दिखने में थोड़ा समय लगता है।

ऐसे होता है असर

कुछ दिनों के लिए इनको छोड़ देना चाहिए क्याोकि इसका असर होने में समय लग जाता है। दो से तीन सप्ताह के बाद घर से चूहे, मच्छर और दूसरे कीड़े धीरे-धीरे गायब होने लग जाएंगे और एक दिन ऐसा आएगा जब आपको कोई भी कीड़ा मकौड़ा, मक्खी-मच्छर नजर नहीं आएगा।

कितनी है कीमत?

इस गैजेट की कीमत की बात करें तो ये 500 रुपये से कम की होती है और इसको आप ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://CHEAPEST LAPTOP AND EARBUDS: 20 हजार से भी कम के बजट में सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदें और साथ ही ईयरबड्स को ठीक ऐसे करें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version