
Instagram Features: इंस्टा आज सब की जान बन गया है, जहां पहले फोन खोलते ही हाथ व्हाटस्ऐप पर जाता था तो वहीं आप फोन खोलते ही इंस्टा पर जाता है। बात आपकी फॉलोइंग की हो या आपको किसी को फॉलो करना है। अपनी प्रोफाइल को हर कोई दमदार बनाना चाहता है। अगर आप भी अपनी प्रोफाइल में कोई अपनी पसंद का गाना जोड़ना चाहते हैं तो यहां आपको स्टेपवाइज प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं, तो चलिए जानते है..
Instagram Features: इन स्टेप्स को करें फॉलो
- Instagram ऐप खोलें
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Instagram ऐप खोलें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें और उसके बाद
- नीचे दाईं ओर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टैप करें ताकि आप अपने प्रोफाइल पेज पर पहुंच सकें
- प्रोफाइल पेज पर जा कर टैप करें
- फिर अपने प्रोफाइल पेज पर, “Edit Profile” बटन पर टैप करें
- और यह बटन आपके प्रोफाइल फोटो और बायो के पास होता है।
- इसके बाद “Edit Profile” पर क्लिक करें।
- और “Edit Profile” पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें जब तक कि आपको “Add Music” का विकल्प दिखाई न दे तो फिर इस पर टैप करें।
- अब “Add Music” ऑप्शन चुनें और फिर आगे बढ़े
- अब “Add Music” पर क्लिक करने के बाद एक सर्च बार खुल जाएगा।
- साथ ही इसमें आप अपने मनपसंद गाने का नाम टाइप करें और उसे खोजें
- अब आपके द्वारा खोजा गया गाना लिस्ट में दिखाई दे, तो उसे टैप करके चुन लें।
- इसके बाद आप उस गाने का कोई विशेष हिस्सा भी चुन सकते हैं जो आपकी प्रोफाइल पर प्ले होगा।
- अब अपनी पसंद के गाने का चयन करें
- और गाना चुनने के बाद, “Done” या “Save” बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद अब आपको यह गाना अब आपकी प्रोफाइल पर दिखाई देगा।
- आप गाना सेव करें और अपनी प्रोफाइल को सेट करें।
इस तरह इन आसान स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से अपनी प्रोफाइल में दमदार गाने को जोड़ सकते है और उसके बाद आसानी से आप अपनी प्रोफाइल को दूसरे और अपने लिए शानदार बना सकते हैं ये फीचर्स इंस्टा के अब तक के सबसे आसान फीचर्स है।
ये भी पढ़े- http://Social Media Scam: सोशल मीडिया स्कैम से ना हो जाना कंगाल, इन तरीको को अपनाकर बचें ऐसें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे