Home गैजेट्स Instagram Hidden Settings For Adults Content: कंही आपका बच्चा इंस्टा पर कोई...

Instagram Hidden Settings For Adults Content: कंही आपका बच्चा इंस्टा पर कोई अश्लील वीडियो तो नहीं देख रहा? ऐसे करें सेटिंग सब हो जाएगा कंट्रोल

Instagram Hidden Settings For Adults Content: आपका बच्चा अगर Instagram पर कोई अश्लील Video तो नहीं देख रहा तो आप  ये जानकर कंट्रोल कर सकते हैं

Instagram Hidden Settings
Instagram Hidden Settings

Instagram Hidden Settings For Adults Content: इंस्टाग्राम आज एक खास मैसजिंग प्लेटफार्म जरूर है पर उससे होने वाले कुछ नुकसान से भी बचने की जरूरत है आज हमारे बच्चों का ये एक खास और पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है लेकिन ऐसे में क्या हमें (माता-पिता) को यहजानना जरूरी नहीं कि है कि उनके बच्चें ऑनलाइन क्या कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर ऐसी कई सीक्रेट सेटिंग्स हैं जिसकी वजह से माता-पिता अपने बच्चों की एक्टीविटी पर पूरा ध्यान रख सकती है। इन सेटिंग्स का बड़ा फायदा ये भी है कि ये आप पता कर सकते हो कि आपका बच्चा इंस्टाग्राम पर कैसा कंटेंट देख रहा है साथ ही उनको कंट्रोल भी कर सकते हैं..

सीक्रेट सेटिंग ऑन करने का तरीका

  • सबसे पहले आपको इस सेटिग्स को ऑन करने के लिए Instagram ऐप को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद इस ऐप की सेटिंग में जाकर टैप करना होगा।
  • इसके लिए अब स्क्रॉल करेंगे तो वहां आपको Supervision का ऑप्शन दिखाई पड़ जाएगा।
  • अब यहां पर क्लिक करें और इसके बाद Get Started पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद यहां आपको एक सर्च का ऑप्शन दिखाई पड़ जाएगा फिर इसमें अपने बच्चे की ID को सर्च करके उसको सेलेक्ट कर दें।
  • फिर आप अपने बच्चे की ID पर इनवाइट सेंड कर दें और आगे क्लिक करें।
  • ध्यान रहे आपको ये काम जब करना है तब बच्चा आपका फोन को यूज ना कर रहा हो।
  • अब बिना बच्चे को बताएं चुपके से फोन को ऑन करके इस इनवाइट को एक्सेप्ट कर लें।
  • इतना करने के बाद आपके बच्चे के इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह से कंट्रोल में आ जाएगा।

इसका ये होगा फायदा

इस सेटिंग्स इस्तेमाल करके आप अपने बच्चे की इंस्टाग्राम एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। इस फीचर की खासयित ये है कि ये आपको अपने बच्चे की निगरानी करने की सुविधा देगा और वो Instagram पर क्या देख रहा है, किससे बात कर रहा है कितना समय बिता रहाता है और किसे रील भेज रहा है और किस से चैट कर रहा है। सारी जानकारी का आपको पता चल जाएगा।

इंस्टाग्राम ने हाल ही में इस फीचर को रोल आउट किया था और इस फीचर् का नाम खास फीचर रोल आउट किया है जिसका नाम पैरेंटल सुपरविजन है।

ये भी पढे़- http://Apple iPhone Offer: iPhone 15 पर अब तक की सबसे बेहतरीन ऑफर, 26000 रूपये से भी कम में मिलेगा ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version