Instagram New Feature: नये साल पर इंस्टाग्राम पर आएगा नया फीचर, नहीं मिस होगी अब कोई स्टोरी चाहे पुरानी या फिर नई

Instagram पर ऐसा पहले कभी नहीं हुआ होगा, क्योंकि एक नया फीचर बहुत ही जल्द ही पेश होने जा रहा है, जो यूजर का एक्सपीरिएंस पूरी तरह बदल देगा।

Instagram New Feature: इंस्टाग्राम एक नया फीचर ला रहा है, तो आप ये सोच रहे होंगे कि यह तो कोई नई बात नहीं है। इंस्टा तो फीचर्स पेश करता ही रहता है पर बता दें कि इस बारे आने वाली फीचर थोड़ा हट कर है। बाकी की तरह सेम नहीं है। इस बार इंस्टा जिस फीचर को लाने की तैयारी कर रहा है, उसके लिए आपको बता दें कि जिससे आपको अपनी मिस की हुई स्टोरी को फिर से देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यह फीचर आपके लिए बहुत यूजफुल होने वाला होगा।

इंस्टाग्राम का नया फीचर

अब आप एक्सपायर होने के बाद भी किसी दोस्त की स्टोरी देख सकते हैं, जिसे आप पहले मिस कर चुके थे और इस तरह आपकी कोई भी स्टोरी मिस नहीं होगी। यह भी आपके लिए बेहद ही खास फीचर रहेगा क्योंकि इसके बाद आपकी कोई भी मिस स्टोरी नहीं होगी।

इस फीचर से आप एक हफ्ते पुरानी स्टोरी भी देख सकते हैं और गलती से या समय ना मिलने की वजह से अगर आप कोई स्टोरी छोड़ चुके थे, तो अब आप उसे फिर से देख पाएंगे। इसके बाद एक हफ्ते बाद वाली पुरानी स्टोरी भी अपीयर हो जाएगी।

Instagram New Feature: स्टोरी हाइलाइट्स फीचर

इंस्टाग्राम नया “Story Highlights” फीचर टेस्ट कर रहा है और इससे आपको पुरानी एक्सपायर्ड स्टोरी देखने का मौका मिलेगा। इस फीचर्स से यूजर का एक्सपीरिएंस बदल जाएगा।

यह फीचर अभी कुछ यूजर्स को देकर टेस्ट किया जा रहा है और साथ ही अगर यह ठीक से काम करता है, तो इसे जल्द सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।

यह फीचर सिर्फ म्यूचुअल फॉलोवर्स की स्टोरी पर काम करेगा और आपको स्टोरी सेव करनी होगी, ताकि वह एक्सपायर होने के बाद भी दिखे।

इंस्टाग्राम ने अभी तक इस फीचर को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है साथ ही यह फीचर टेस्ट हो रहा है और अगर लॉन्च हुआ तो यह बहुत काम का हो सकता है।

Also Read-http://YouTube Warning: कंटेंट क्रिएटर ध्यान दें! वीडियों बनाते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नहीं तो यूट्यूब कर देगा खुद से डिलीट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles