Instant Electric Geyser Discount: बंपर डिस्काउंट! 4 हजार से भी कम में गीजर खरीदने का शानदार मौका, ऑफर का फायदा मिलेगा ऐसे

Instant Electric Geyser Discount: इन दिनों इंसटैंट ईलेक्ट्रिक गीजर पर बंपर छूट मिल रही है। आप भी 4000 रूपये से कम में खरीद सकते हैं।

Instant Electric Geyser Discount: अगर आप भी पानी की रॉड, चूल्हे पर गर्म करना या फिर गैस पर पानी गर्म करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो ये गीजर आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं। बता दें कि बाकी सब के मुकाबले गीजर से पानी गर्म करना थोड़ा सेफ भी माना जाता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे गीजर के बारे में बताएंगे जो 4 हजार से कम में खरीद सकते हैं। और ये आपको ऑनलाइन अमेजन-फ्लिपकार्ट, ब्लिकिंट-जेप्टो आदि पर सस्ते और डिस्काउंट पर मिल रहे हैं।

Instant Electric Geyser Discount: ऑनलाइन डिस्काउंट

A.O.Smith EWS-5 White

इस गीजर की कैपसिटी 5 लीटर की है और इस इंस्टेंट वाटर गीजर को आप पूरे 35 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।अमेजन से डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 4,199 रुपये रह जाती है। पानी झट से गर्म करने वाला ये गीजर बेहद ही खास है।

Havells Instanio

4 हजार से कम में गीजर लेने के लिए हैवेल्स का गीजर भी आपके लिए अच्छा विकल्प है। यह गीजर 3 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है और इसे आप डिस्काउंट के साथ केवल 3,650 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Longway Superb

इस गीजर 25 लीटर कैपेसिटी के साथ आता है और इसे आप 54 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 3,989 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी के साथ ये आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर ही ऑफर के साथ मिल रहा है।

Orient Electric Geyser

ओरिएंयट इलेक्ट्रिक गीजर की बात करें तो 5.9 लीट र कैपेसिटी के साथ आता है और इसे आप डिस्काउंट के साथ केवल 3,649 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस गीजर पर 5 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

Crompton InstaBliss

क्राम्पटन इंस्टाब्लिस की बात करें तो यह 3 लीटर का गीजर आपको काफी सारी सेफ्टी फीचर्स के साथ मिल रहा है और इसे आप 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ अमेजन केवल 2,749 रुपये में खरीद सकते हैं। यह भी एक शानदार ऑफर के साथ अवेलेबल है।

इन सभी गीजर पर बंपर डिस्कांउट मिल रहा है। कड़ाके की ठंड़ से बचने के लिए गर्म पानी की जरूरत होती ही है। फिर वो चाहे नहाने के पाने के लिए हो या फिर घर के कामकाज के लिए, ऐसे में ये सब बेहद ही खास और जरूरी हो जाते हैं।

ये भी देखें iPhone 16 Discount Offer: पूरे 7500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें आईफोन 16, ऑफर की डिटेल जाने यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles