Internet Facts: इंटरनेट की कहानी! बिना तार कैसे बनता है आपका हर जगह ये हमसफर, जानें अनसुनी बातें

Internet Facts: बिना किसी तार या केबल के किस तरह आपके घर पहुंच जाता है इंटरनेट ये आप भी सोचते होंगे। चलिए जानते है इस बारे में

Internet Facts: इंटरनेट हम सबके लिए बेहद जरूरी है और हम अपने सारे काम ऑनलाइन अब इसी की मदद से करते हैं पर क्या कभी सोचकर हैरानी होती है कि न कोई तार न केबल, फिर कैसे घर तक पहुंचता है इंटरनेट। इंटरनेट की दुनिया में कई ऐसे सवाल हमारे दिमाग में है कि ऐसे कैसे हो सकता है कि क्या इस दायरे से बाहर हटकर आप सोचना चाहोगे तो आज के समय में इंटरनेट बहुत ही जरूरी है। बिना इंटरनेट के आप जीवन की कल्पना आज के डिजटल युग में तो नहीं ही कर सकते हैं।

क्या आपने कभी सोचा है कि बिना किसी केबल या तार के इंटरनेट आपके घरों तक कैसे पहुंच जाता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा कैसे संभव हो पाता है कि बिना किसी केबल के आपके घर तक इंटरनेट पहुंच जाता है।

Internet Facts: मोबाइल पर इंटरनेट

मोबाइल इंटरनेट चलाना सभी लोगों को बेहद पसंद है और अब 5G आने के बाद इंटरनेट मिसाइल की तेजी से चलता है। इसलिए ये समझने के ज्यादा जरूरत होती है कि कैसे हम अपने काम को अंजाम दें।

ISP है बेहद खास

इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स आपके घरों तक तेज-तर्रार इंटरनेट पहुंचाने में बहुत ही जरूरी भूमिका निभाते हैं और इसके बारे में आपका जान लेना भी बेहद जरूरी है। ISPs एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा आपके घर तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए DSL और वायरलेस कई तरीकों का इस्तेमाल किया जाता है।

सेंट्रल ऑफिस

ISPs के पास अपना सेंट्रल ऑफिस होता है। इन सेंट्रल ऑफिसों के जरिए ही ISPs दूर-दूर तक इंटरनेट का सिग्नल पहुंचाते है और ये सिग्रनल आसानी तक कन्जयूमर तक पहुंच जाते हैं और बिना किसी तार या केबल की टेंशन के इस ऑपरेट कर पाते हैं।

फाइबर और DSL

इसके बाद DSL या फिर फाइबर जैसे डिवाइसेज का इस्तेमाल करके आपके घरों तक इंटरनेट पहुंचाया जाता है। ये भी एक आसान प्रक्रिया है जिसके चलते कन्जूयमर्स आसानी से बिना किसी दिक्कत के इंटरनेट का प्रयोग करते हैं। तकनीकी के इस दौर में इंटरनेट का इन माध्यमों से पहुंचना अपने आप में बेहतरी का एक बड़ा उदाहरण है।

ये भी पढ़े- http://New Budgetable Phone: 108MP कैमरा, 5000 MaH और 12 GB रैम वाले फोन की कीमत 14 हजार से भी कम में, जानें और भी फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles