Internet Surfing Tips: इंटरनेट आज हम सब की पहली जरूरत है। इस डिजिटल युग में बिना नेट के लाइफ की कल्पना नहीं की जा सकती है। आज इंटरनेट के माध्यम से हम पूरी दुनिया से जुड़े हुए है। कोसों दूर भी बात करनी है तो इंटरनेट बेहद ही कारगर माना जाता है। तो चलिए आज जानते हैं इंटरनेट सर्फिंग के बारे में..
इन बातों का रखें ध्यान
कूकीज़़ क्लियर
अपने ब्राउज़र की कूकीज़़ को समय-समय पर क्लियर करते रहे, इससे इंटरनेट की स्पीड बढ़िया रहेगी।
ब्राउजर करें अपडेट
तेज इंटरनेट चलाने के लिए सिस्टम, लैपटॉप और स्मार्टफोन में मौजूद इंटरनेट ब्राउजर हमेशा अपडेट होना चाहिए
https से शुरू होने वाली साइट सुरक्षित
गूगल, फेसबुक और ऐसे कई दूसरे वेबसाइट पर जब लॉग इन करेंगे तो वेबसाइट का एड्रेस https से शुरू होता है
स्कैमर्स से सावधान
इस जमाने में स्कैमर्स से सावधान रहने की जरूरत है। इंटरनेट की दुनिया में किसी पर भी आंख बंद करके विश्वास न करें। अगर किसी पर संदेह है तो उससे दूर रहें
पासवर्ड करें सिक्योर
जीमेल, स्काइप या दूसरी सर्विस से जुड़़े पासवर्ड को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए. अगर पासवर्ड कमजोर है तो ये घातक हो सकता है
फालतू के विज्ञापन
इंटरनेट पर जब आप कोई साइट ओपन करते हैं तो बहुत सारे विज्ञापन दिखाई देते हैं, अगर ये आपके काम के नहीं हैं तो क्लिक न करें
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें
कोई भी लिंक को क्लिक करने के पहले ये जान लेना ज़रूरी है ताकि किसी भी गलत वेबसाइट पर आप नहीं चले जाएं।
लालच में ना आएं
ऐसी कई स्टोरी और लिंक आपको साइट पर मिल जाएंगे, जिस पर क्लिक करने से आप Allow-Allow पर क्लिक करते चलें जाते हैं। और अपनी प्राइवेसी का एक्सेस दे देते हैं। इस तरह किसी भी साइट पर क्लिक करने से पहले आपको अलर्ट रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़े- http://Smartwatch Sale On Amazon: सस्ते में मिल रही ये महंगी स्मार्टवॉच, कीमत 3 हजार से भी कम, जानें डिटेल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

