iPhone 14 Plus Discount: आईफोन 14 साल 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। यदि आप भी आईफोन के फैन हैं तो iPhone 14 Plus खरीदने का सबसे सही मौका है। फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus को 45,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। आईफोन 14 प्लस की कीमत ₹79,900 रुपये है।
फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट
ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 Plus को 16% डिस्काउंट के साथ ₹66,999 में लिस्ट किया गया है। इस पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आईफोन 14 प्लस की खरीद पर यूजर्स को 23,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।
45 हजार से कम में खरीदें
इस एक्सचेंज डील के साथ iPhone 14 Plus को महज ₹44,297 में खरीदा जा सकता है। बशर्तें आपका रिप्लेस किया जाने वाला फोन अच्छी कंडिशन में हो। बढ़िया कंडिशन का फोन बदलने पर आपको ज्यादा पैसे देने होंगे। इसलिए फोन पर भी आप एक्सचेंज डील भी पा सकती है।
iPhone 14 plus camera Quality
यह एक शानदार स्मार्टफोन है जिसमें कैमरा क्वालिटी भी काफी अच्छी मिलती है। एडवांस फीचर से लैश है स्मार्टफोन आपको पहली नजर में पसंद आ जाएगा। इसके साथ इसका डिजाइन भी काफी शानदार है।
यह स्माटफोन 1200 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें आपको ऑलवेज ओं डिस्पले का सपोर्ट दिया जाएगा और इसमें आपको a15 बायोनिक प्रोसेसर मिलेगा। इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा सेटअप और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
iPhone 14 Plus features Quality
इस फोन को आप ब्लू मिडनाइट पर्पल स्टार लाइट और प्रोडक्ट रेड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। येलो कलर ऑप्शन में भी बाजार में इसको उतर गया है। बता दे कि यह तीन स्टोरेज ऑप्शन में आती है, इसमें पहला 128 जीबी दूसरा 256 जीबी और तीसरा 512 जीबी होता है। इसकी असल कीमत 89900 है और इस स्मार्टफोन में 14.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी।
Also Read- SAMSUNG GALAXY S24 PLUS 5G: औंधे मुंह गिरा सैमसंग गैलक्सी एस24, इतना सस्ता कि लेकर ही मानेंगे..