Home गैजेट्स iPhone 15 Leaked Details: क्या iPhone 15 की लॉन्चिंग में होगी देरी?...

iPhone 15 Leaked Details: क्या iPhone 15 की लॉन्चिंग में होगी देरी? क्या है लेटेस्ट रिपोर्ट, जानिए

iPhone 15: आईफोन 15 सीरीज का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए कुछ खास जानकारी हम अपनी इस पोस्ट में लेकर आएं है, चलिए जानते हैं

iPhone 15 Leaked Details: एप्पल की बात करें तो इसके चाहने वाले भारत में ही नहीं ब्लकि पूरी दुनिया में है, हर साल एक नया मॉडल कंपनी अपने चाहने वालों के लिए लॉन्च करती है, अब आने वाला अगला फोन आईफोन 15 है, इसको लेकर हमारे पास कुछ खास जानकारी है, चलि ए बताते हैं क्या है खास…

Amazon-Flipkart iPhone 14 Sale: अमेजन के साथ फ्लिपकार्ट सेल पर भी iPhone 14 बेहद सस्ता, धड़ल्ले से रहा है बिक

iPhone 15 Leaked Details: हो सकता है लेट लॉन्च

एप्पल हर बार सितंबर में फोन की एक नई सीरीज को पेश करता है, लेकिन इस बार आने वाले आईफोन 15 सीरीज में थोड़ा समय लग सकता है। बैंक ऑफ अमेरिका के विश्लेषक वामसी मोहन के अनुसार Apple की सप्लाई चेन स्लो है और इसकी चौथी तिमाही तक एप्पल का लॉन्च इवेंट 2023 हो सकता है। इसकी देरी होने का कारण ऑफिशियली नहीं है।

iPhone 15 Leaked Details: इस तारीख को हो सकता है लॉन्च

अफवाहों की मानें तो आईफोन 15 सीरीज को कंपनी 1 सितंबर 2023 को लॉन्च कर सकती है। आईफोन 15 सीरीज में 4 मॉडल को शामिल किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज से अभी कोई जानकारी नही है।

iPhone 15 Leaked Details: Specifications

आईफोन 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स लीक के जरिए सामने आए हैं। लीक की मानें तो आगामी सीरीज के सभी मॉडल में पंच-होल नॉच डिजाइन के अलावा लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिल सकती है। आईफोन 15 में A16 SoC हो सकता है, जबकि अइसके प्रो मॉडल में A17 चिपसेट का सपोर्ट भी शामिल है और साथ ही कई फीचर्स भी आपको इस फोन में शामिल है।

आईफोन 15 में 3,877mAh की बैटरी दी गई है जोकि iPhone 15 Plus में आईफोन 14 प्लस बड़ी बैटरी शामिल है। इसमें 4,912mAh की बैटरी भी दी गई है। इसमें USB टाइप-C पोर्ट का भी सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा सीरीज में शामिल होने वाला प्रो मैक्स मॉडल बड़े कैमरे के साथ हो सकता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

Exit mobile version