Apple iPhone 15 Offer: Apple की iPhone में लेटेस्ट सीरीज iPhone 15 है और इस हैंडसेट पर एक धमाकेदार ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसे 44,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। iPhone 15 पर ये अब तक की बेस्ट डील है। indiaistore वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के अनुसार, इस दौरान कई ऑफर मिल रहे हैं और ऐसे में यूजर्स मैक्सिमम छूट का फायदा उठा सकते हैं, तो चलिए जानते है इस ऑफर की पूरी डिटेल
यहां मिल रही है डील
ओरिजनल कीमत?
iPhone 15 (128GB) की ओरिजनल की कीमत की बात करें तो ये 79,900 रुपये है, पर इस पर आपको 5 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 4 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक भी इस फोन पर मिलेगा और ऐसे में नेट प्राइस 70,900 रुपये होता है।
एक्सचेंज वैल्यु का उठाएं फायदा
इसके अलावा 20 हजार रुपये की Exchange Value का भी आप फायदा उठा सकते हैं और इसके साथ ही 6 हजार रुपये तक का Exchange Bonus बॉनस भी ग्राहकों को दिया जाएगा और इस डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत कम होकर सिर्फ 44,900 रुपये रह जाती है।
iPhone 15 के फीचर्स
iPhone 15 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो इसमे 6.1 inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दे रखा है और साथ ही इसमें हाइटेक्नॉलोजी वाला HDR10, Dolby Vision जो इस फोन को सपोर्ट करता है और इसमें 1000 Nits पीक ब्राइटनेस शामिल की गई है।
iPhone 15 का प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है और यह Apple GPU (5-core graphics) के साथ आता है, साथ ही इसमें 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है।
iPhone 15 का कैमरा
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया हुआ है और इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जो OIS के साथ आता है,इसके साथ ही 12MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है।
iPhone 15 का सेल्फी कैमरा
iPhone 15 में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है यह f/1.9 का एपर्चर है और इसमें HDR, Cinematic mode (4K@30fps) मोड दिए गए हैं। iPhone 15 का प्रोसेसर की बात करें तो iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है
मिलेगा वायरलेस चार्जर
iPhone 15 में 3349mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W wireless चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और इसमें 4.5W का रिवर्स चार्जिंग भी शामिल की गई है।
Read This- iPhone 15 Discount: आईफोन 15 पर इतना भारी डिस्काउंट, पहले कभी नहीं, अब बस इतने देने होंगे पैसे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

