iPhone 15 Offer: 13 हजार रुपये सस्ता हुआ ऐप्पल आईफोन 13, ऑफर का फायदा उठाएं ऐसे

iPhone 15 Offer: इस फेस्टिव सीजन में आईफोन 15 काफी सस्ता खरीदने का भी मौका मिल रहा है, आईफोन 15 पर कई हजार रुपये की छूट दी जा रही है।

iPhone 15 Offer: अगर आप डिस्काउंट ऑफर्स के साथ आईफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो समझिए कि आपका इंतजार खत्म हो चुका है, लगातार एंड्रॉयड यूजर्स आईफोन में स्विच कर रहे हैं और यही कारण है कि 2023 में भारत में आईफोन के करोड़ों यूनिट्स बिकने के प्रमाण हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट आप आईफोन के लेटेस्ट वर्ज़न iPhone 15 को करीब 13 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ बेच रहा है, तो चलिए जानते हैं क्या है पूरी ऑफर

iPhone 15 Offer: ऑफर

आईफोन 15 का 128GB मॉडल मात्र 66,999 रुपये में मिलेगा जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है और आईफोन 15 के 256GB मॉडल पर 7,901 रुपये की छूट मिल रही है, इसे आप केवल 79,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि (iPhone 15 (256GB)) फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा छूट आईफोन 15 (512GB) मॉडल पर मिल रही है, ये फोन खरीदने पर 12,901 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। आईफोन 15 (512GB) मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है, फ्लिपकार्ट से आप इसे मात्र 96,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 15 Offer: फीचर्स

आईफोन 15 में एक शानदार कैमरा सेटअप शामिल हैं। फोन के पिछले हिस्से पर 48MP का प्राइमरी कैमरा है, और ये OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा फोन का 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस वाला दूसरा कैमरा है। फोन में प्रोसेसर के लिए A16 Bionic चिप को शामिल किया गया है। इस आईफोन के साथ यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी शामिल किया है और 20W के वायर्ड और 15W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ ये फोन बाजार में अवेलेबल है।

आईफोन 15 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.1 इंच की सुपर रेटीनी XDR स्क्रीन दी गई है और इस फोन के स्क्रीन का पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स है। इसके साथ फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे फोन धूल-मिट्टी और थोड़े -बहुत पानी से बचा रहेगा।

Also Read- GMAIL STORAGE FULL: स्टोरेज हो गया फुल? इस सेटिंग से मिनटों में ऐसे करें खाली

तमाम खबरों के लिए हमें Facebookपर लाइक करें Twitter, KooappऔरYouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles