Home गैजेट्स iPhone 15 Plus Discount: आईफोन 15 पर बंपर छूट, Flipkart Sale में...

iPhone 15 Plus Discount: आईफोन 15 पर बंपर छूट, Flipkart Sale में हजारों रुपये की छूट पर खरीदें अभी, ऑफर की जानकारी यहां

iPhone 15 Plus Discount: फ्लिपकार्ट पर सेल में आप कई हजार की छूट के साथ आईफोन15 को पूरे डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, चलिए जानते इस पूरी ऑफर के बारे में..

iPhone 15 Plus Discount: आईफोन को कौन नहीं खरीदना चाहता। हर फोन यूजर का सपना होता है इसको अपना बनाने का, पर बजट के चलते दिक्कत आ जाती है। अगर आपको ये पता चलें कि ऑफर में आपका पसंदीदा फोन काफी सस्ता मिल रहा है तो आप भी झट से ऐप्पल के फोन को लपकना चाहेँगे। आज हम आपको इस खबर में आइफोन 15 पर चल रही छूट के बारे में विस्तार से बताएंगे कि किस तरह आप इस फोन पर छूट का मौका आप पा सकते हैं, चलिए जानते है डिटेल में..

iPhone 15 Plus Discount: सेल में मिलेगी बंपर छूट

Flipkart Mobile Bonanza Sale के दौरान iPhone 15 Plus पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसकी मदद से यूजर्स हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। Flipkart की यह सेल Valentine Day पहले शुरू की गई है और एक कारण ये भी है कि ऐसे में कई लोग अपने वेलेंटाइन को मोबाइल गिफ्ट कर सकते हैं। Valentine Day पर इस ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं, ऐसे में अगर आप Valentine day पर किसी को iPhone 15 Plus गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं, तो यह एक अच्छा मौका है।

iPhone 15 Plus पर ऑफर

iPhone 15 Plus को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 76,999 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि Apple वेबसाइट पर यह फोन 89,900 रुपये में लिस्टेड है। iPhone 15 Plus को Flipkart से खरीदने पर 12,900 रुपये की बचत होगी और इसके अलावा बैंक ऑफर्स का अलग से फायदा उठा सकते हैं

iPhone 15 Plus के फीचर्स

iPhone 15 Plus में 6.7 inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है और इसमें स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया है।iPhone 15 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है और इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP सेंसर और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है, साथ ही 12MP का फ्रंट कैमरा भी इसमे शामिल है। फोन iPhone 15 Plus में A16 Bionic चिपसेट दिया है और यह 6 Core प्रोसेसर पर आधारित है। साथ ही इसमें में iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम भी मौजूद है।

iPhone 15 Plus के अन्य फीचर्स

iPhone 15 Plus में क्रैश डिटेक्शन और Emergency SOS के फीचर्स दिए गए हैं, जो कभी भी किसी भी एमरजेंसी में काफी काम के हो सकते हैं।

और पढ़े- Apple iPhone 14 Price Cut Offer: अब आईफोन रखने का सपना पूरा, सिर्फ 1599 रुपये में अभी ले आएं iPhone 14, इस ऑफर से गिरी कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version