
iPhone Updates: ऐप्पल पूरी दुनिया का किंग बन कर बैठा है, ऐप्पल के फोन ना केवल स्टैंडर्ड के लिए ब्लिक पर्सनैलिटी प्रेजेंटेशन के लिए भी जरूरी बन गए हैं। एप्पल अगले महीने (9 सितंबर) अपनी नई आईफोन सीरीज iPhone 16 को लॉन्च करने वाला है और आज ये मोस्ट अवेटेड सीरिज बन गई है, पर अगर ऐसा हो कि कंपनी कुछ फोन अपने बंद कर दें तो…चलिए जानते है वास्तव में बात है क्या
iPhone Updates: जानें क्या है मामला
iPhone 16 के आते ही कंपनी कुछ पुराने मॉडल को बंद कर सकती है और 9to5Mac के अनुसार, इसमें iphone 15 Pro और iphone 15 Pro Max भी शामिल हैं। iphone 15 सीरीज के अलावा कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Plus को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है।
ये खबर आपके लिए चौकाने वाली जरूर हो सकती है, पर आपको यहां बता दें कि इसके लिए कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है, ऐसा अक्सर होता है कि कंपनी जब कोई नया फोन या नई सीरिज लेकर आती है तो पुराना फोन बंद कर देती है।
iPhone Updates: एप्पल मार्केटिंग स्ट्रेटजी
दरअसल, कंपनी अपने नए डिवाइस को प्रमोट करने के लिए कुछ पुराने डिवाइस को डिस्कंटीन्यू करती है। यह एप्पल की मार्केटिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा है।
iPhone 13 Mini
iPhone 16 के लॉन्च के साथ कंपनी iPhone 13 सीरीज के कुछ मॉडल को भी बंद कर सकती है। ऐसा पहले भी हुआ था जब iPhone 14 Pro भी हुआ था बंद..कंपनी एप्पल ने iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के बाद iPhone 14 Pro को बंद कर दिया था।
एप्पल वॉच भी हो सकती हैं बंद
आईफोन के अलावा कंपनी एप्पल वॉच Series 9, Watch Ultra 2 को भी डिस्कंटीन्यू कर सकती है।
आईपैड भी होंगे बंद
9टू5मैक ने बताया कि एप्पल सितंबर में दो नए आईपैड लॉन्च कर सकता है। इसके बाद आईपैड 10 और मिनी 6 को बंद कर सकती है।
नोट- हम आपको बता दें कि यहां दी गई कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से ऑफिशियली रूप से नहीं दी गई है, ये सिर्फ सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसलिए जब तक कोई ऑफिशयली नोटिस ना आए तब तक आप इन को संभावना के तौर पर ही रखें।
Thanks For Reading!
ये भी पढ़े- http://Social Media Scam: सोशल मीडिया स्कैम से ना हो जाना कंगाल, इन तरीको को अपनाकर बचें ऐसें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे