Home गैजेट्स iPhone 16 Series Launch: आईफोन 16 Pro और Pro Max की लॉन्च...

iPhone 16 Series Launch: आईफोन 16 Pro और Pro Max की लॉन्च से पहले ही जान लिजिए ये खास फीचर्स और कीमत

iPhone 16 Series Launch: आईफोन 16 के दोनो अपकमिंग फोन्स मोस्ट अवेटेड बन गए है। आने से पहले ही लोगों आइफोन की इस सीरिज के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं।

iPhone 16 Series Launch
iPhone 16 Series Launch

iPhone 16 Series Launch: आईफोन देश में ही नहीं पूरी दुनिया में नंबर -1 है। जब से आईफोन 16 के लॉन्चिंग की खबर आई है तब से ही लोग इसके बारे में जानने के लिए काफी बेताब है। iPhone 16 Pro और Pro Max में काफी एडवांस्ड फीचर्स शामिल होंगी और आप ये सब जानना चाहते होंगे तो चलिए जानते हैं

iPhone 16 Pro और Pro Max: अपग्रेड​

अगले महीने भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro। इन नए मॉडल्स में बड़ी डिस्प्ले के साथ-साथ बेहतर कैमरें समेत कई जरूरी बदलावों होंगे।​

कब होंगे लॉन्च​

​सितंबर 2024 के लिए अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, जब iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro पहली बार लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि 10 सितंबर को इन नए डिवाइस को पेश किया जाएगा।​

डिजाइन और डिस्प्ले साइज​

​iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन होगी। दोनों मॉडल में पहले से पतले बेजल से लैस होंगे।​

नया कैप्चर बटन​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro में नया कैप्चर बटन होगा, जो प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ फोटो और वीडियो कैप्चर को बेहतर बनाएगा।​

बैटरी और चार्जिंग अपग्रेड​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro अपडेटेड बैटरी के साथ लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी और प्रो में 3,355mAh की बैटरी होगी। दोनों मॉडल फास्ट 40W वायर्ड और 20W मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट करेंगे।​

कैमरा फीचर​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro में एडवांस सेंसर के साथ नया कैमरा सेटअप होगा। आप बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और बेहतर ऑप्टिकल जीम की उम्मीद कर सकते हैं। दोनों मॉडल में टेट्रा प्रिज्म 5x ऑप्टिकल जूम जबकि प्रो मैक्स में सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा मिलने के पूरे आसार है।

नई A-सीरीज चिप्स और AI

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro दोनों में A18 चिप्स AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।​

भारत में कीमत

​iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 16 Pro की कीमत संभवतः 1,34,900 रुपये से शुरू होगी।​ ये सब इसकी संभावित कीमत है।

कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

Thanks For Reading!

गैजेट्स अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए http://vidhannews.com

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version