iPhone 16 Series: एप्पल कंपनी अपने ग्राहकों का बेहद ही ज्यादा ध्यान रखती है। जल्द ही कंपनी अपना नया आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। और इस बार एप्पल ने कुछ खास तैयारी की है जो यूजर्स को पूरा दीवाना बना देगा। मिली जानकारी के मुताबिक नए iPhone में आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त फीचर्स दे रही है।
iPhone 16 Series: ये मिलेगी फीचर्स
आने वाले फोन में कैमरा सेटअप और इसका नया डिज़ाइन, दमदार बैटरी, कई ऐसी चीजें है जो कुछ नया देखने को दिया जाएगा मिलेगा। तो हो जाइए तैयार, क्योंकि आईफोन 16 सीरीज आने वाली है और ये आपके स्मार्टफोन के अनुभव को बदल कर रख देगी।
iPhone 16 सीरीज की बैटरी
नए iPhone 16 सीरीज में आपको किन-किन मॉडल में कौन सी बैटरी मिलेगी, आइए जानते हैं..
- iPhone 16 की बात करे तो इसमें 3,561 mAh की बैटरी दे रखी है।
- iPhone 16 Plus की बात करें तो इसमें 4,006 mAh की बैटरी दे रखी है।
- iPhone 16 Pro की बात करें तो इस प्रो मॉडल में 3,355 mAh की बैटरी शामिल की हुई है।
- iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसमे 4,676 mAh की बैटरी दी गई है।
लुक गजब और बड़ी स्क्रीन
आईफोन के साइज में भी बदलाव होने जा रहा है।आईफोन 16 और 16 Plus में कंपनी ने एल्युमिनियम की बॉडी फ्रेम की है, वहीं प्रो मॉडल में टाइटेनियम बॉडी फ्रेम करने जा रही है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 6.1 इंच और 6.7 इंच की स्क्रीन होगी तो वहीं, इसके प्रो मॉडल में और भी बड़ी स्क्रीन दी है।
प्रोसेसर दमदार
एप्पल की इस सीरीज में कैप्चर बटन भी देखा जा सकता है। बता दें कि आईफोन 16 और 16 Plus में 12MP का कैमरा शामिल किया गया है, तो वहींन प्रो मॉडल में 48MP का कैमरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा, प्रो मॉडल में 5 x जूम भी शामिल किया गया है।
स्टोरेज
अपकमिंग सीरिज के बेस मॉडल में 128GB, 256GB व 512GB स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध है, इसके साथ ही Pro मॉडल में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज विकल्प दे रखे हैं।
कीमत
iPhone 16 की कीमत Rs 67,000 से शुरू है, तो आईफोन 16 Plus की Rs.75,500, वहीं आईफोन 16 Pro की Rs.92,200 से तो iPhone 16 Pro Max की 1 लाख रुपये मुकर्रर की गई है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

