iPhone Buying Tips: अगर आप भी सेकेंड हैंड फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ बातों पर जरूर ही ध्यान देने की जरूरत होती है। बहुत ज्यादा पुराना आईफोन लेना थोड़ा ज्यादा नुकसान का सौदा हो सकता है और या फिर आपको पहले अच्छे से ये समझ लेना चाहिए कि आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले बाद में पुराने आईफोन में गड़बड़ियां ज्यादा नजर आने लगें तो…
ऐसे में बेहतर होगा कि पुराने आईफोन को खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसकी सेटिंग्स को ठीक से कैसे चेक कर सकते हैं ये जान लेना चाहिए। सेकेंड हैंड आईफोन लेने से पहले उसका बिल, बैटरी हेल्थ, डिस्प्ले चेक, वारंटी के अलावा और भी कई जरूरी बातें है, जिनका ध्यान रखना चाहिए। पुराना आईफोन खरीदने आपको किन-किन गलतियों से बचना चाहिए और क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, ये सब हमें पता होना चाहिए।
Second Hand iPhone Tips: कीमत है काफी ज्यादा
आईफोन को हर कोई पसंद करता है। लेकिन आईफोन की कीमत काफी ज्यादा होती है। भारत में आईफोन की कीमत 2 लाख रुपये जैसे कि iPhone 15 Pro Max 1TB की, ऐसे में कई लोग पुराना आईफोन खरीदने की सोचते हैं। क्या आप भी ऐसा सोच रहे हैं? (iPhone Buying Tips) सेकेंड हैंड आईफोन खरीदने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है, नहीं तो नुकसान काफी हो सकता है। चलिए जानते हैं
Second Hand iPhone Tips: लंबे समय तक चलते हैं iPhone
Apple लंबे समय तक चलने वाले डिवाइस को डिजाइन करता है और कई सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी देता है।
Second Hand iPhone Tips: पुराना iPhone खरीदें या नहीं
ऐसे में आईफोन 5 से 6 साल तक आराम से चल जाता है। यानी पुराना iPhone खरीदा जा सकता है।
Second Hand iPhone Tips: iPhone खरीदना है सही
लेकिन आपको 4 साल से पुराना मॉडल नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि फिर आप इसे 2 से ज्यादा साल तक इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Second Hand iPhone Tips: क्या-क्या करें चेक
आपको सेकेंड हैंड iPhone खरीदने से पहले उसकी कंडीशन और बैटरी हेल्थ भी चेक करना चाहिए कि बैटरी की स्थिति कैसी है।
Thanks For Reading!
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे