iPhone New Updates: आईफोन सिर्फ स्टैंडर्ड को ही मेनटेन नहीं करता है जबकि इसकी एडवांस्ड फीचर्स इसे और भी खास बनाता है। आईफोन अपनी और भी ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स के साथ अपडेट हुआ है। और इन फीचर्स के आ जाने से यूजर और भी बेहतर एक्सपीरिएंस ले पाएंगे। फोन में कई स्पेशल फीचर् है जो यजूर्स को अलग एक्सपीरिएंसं देंगे। कंपनी की ओर से बड़ी सॉफ्टवेयर अपडेट्स हुई है।
iPhone New Updates: सॉफ्टवेयर अपडेट्स
एपल ने iOS 18.2, iPad 18.2 और macOS Sequoia 15.2 को रिलीज करने का ऐलान किया है, जिससे कई बेनिफिट्स मिलेंगे। इन सोफ्टवेयर अपडेट्स से यूजर काफी नया एक्सपीरिएंस मिलेगा। साथ ही एआई भी मजबूत होने जा रहा है। नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स आने से iPhone, iPad और Mac में एपल इंटेलिजेंस फीचर को और भी ज्यादा मजबूती मिली है और यूजर्स और भी रोमांचित होकर इसका आनंद ले पाएंगे।
Apple Intelligence
विजुअल एक्सपीरिएंस और भी शानदार
एपल इंटेलिजेंस एक आसानी से इस्तेमाल होने वाला पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम है, और ये एपल यूजर्स को अलग-अलग मौकों पर जानकारी देता है और मदद करता है। अब आप इमेज प्लेग्राउंड के साथ बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस ले सकते हैं, Genmoji के जरिए शानदार इमोजी बना सकते हैं और साथ ही एपल ने चैटजीपीटी की सपोर्ट (ChatGPT सपोर्ट) को भी जोड़ दिया है, अब बिना एक ऐप से दूसरे ऐप पर जाए चैटजीपीटी के फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है
Apple Siri में ChatGPT और नई भाषाएं
एपल सीरी में भी चैटजीपीटी की सपोर्ट मिलेगी, इससे काम ज्यादा बेहतर और फास्ट तरीके से हो सकेगा। इसके अलावा एपल इंटेलिजेंस में नई भाषाएं भी जोड़ी गई हैं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड इस फीचर से एपल यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। ये बेहतर एक्सपीरिएंस देगा और इसे आधुनिक बनाएगा। इस सिस्टम के पेश होने से एप्पल के यूजर भी इसका भरपूर एक्सपीरिएंस ले पाएंगे और इसे काफी बेहतरीन एक्सपीरिएंस देगा।
ये भी पढ़े- http://Phone On EMI: फोन ईएमआई पर लेना चाहते हैं तो इस खास ट्रिक्स का ध्यान रखें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।