iPhone Old Models Update: बंद हो गए ये 4 आईफोन, iPhone 15, iPhone 13 समेत ये दूसरे मॉडल, देख लें यहां लिस्ट

iPhone Old Models Update: आईफोन 16 सीरिज के 4 मॉडल लॉन्च हो गए है और इनके लॉन्च होते ही दूसरे पुराने मॉडल बंद हो गए है। आइए जानते है कौन से ये मॉडल

iPhone Old Models Update: आखिरकार ऐप्पल के फोन लवर्स का इंतजार खत्म हो गया है। आईफोन 16 के फोन लॉन्च होने के बाद कंपनी ने कई पुराने मॉडल बंद कर दिये हैं। इनमे iPhone 13 से लेकर iPhone 15 तक कई मॉडल शामिल है। और यह कोई पहली बार नहीं है। हमेशा की तहर एप्पल ने नई आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के साथ कुछ पुराने मॉडल को बंद कर दिया है, आइए जानते है कौन से मॉडल शामिल है इस लिस्ट में

iPhone Old Models Update: पुराने कई फोन कंपनी ने किये बंद

इस लिस्ट में आईफोन iPhone 13 से लेकर iPhone 15 तक के पॉपुलर मॉडल शामिल हैं। ​

iPhone 15 Pro

कंपनी ने पिछले साल से आईफोन 15 प्रो को भी रिटायर कर दिया है।

​iPhone 15 Pro Max

इस फोन को भी अब एप्पल वेबसाइट और स्टोर से नहीं खरीदा जा सकेगा।

iPhone 13 इस मॉडल को भी बंद किया गया है। अब ये फोन भी आप नहीं खरीद सकेंगे इसके अलावा भी दूसरे कई मॉडल बंद कर दिये गए हैं।

​Apple Watch Series 9

आईफोन के अलावा एप्पल वॉच सीरीज को भी बंद किया गया है। और इसमें कई टेक्निकल चीजों को नोटिस आउट भी किया गया है

​बता दें कि इससे पहले भी कंपनी ने आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के साथ पुराने फोन को बंद कर दिया था। ​हालांकि, अभी भी इन मॉडल को ऑनलाइन वेबसाइट और रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा।

iPhone 16 Launched

आईफोन 16 लॉन्च हो गई है चलिए जानते हैं क्या इस फोन के मेन फीचर्स

  • ऐप्पल ने Phone 16 और iPhone 16 Plus में नया डिजाइन के साथ-साथ इनमें A18 प्रोसेसर शामिल किया है और इस फोन्स में Apple Intelligence फीचर भी दिया है।
  • प्राइवेट क्लाउड कंप्यूट का इस्तेमाल के साथ प्राइवेसी का विशेष ध्यान रखा गया है।
  • नए कैमरा अपडेट होने के बाद आप लैंडस्केप और वर्टिकल दोनों ही मोड में बेहद ही आसानी से फोटोज क्लिक कर पाएंगे।
  • कैप्चर बटन का इस्तेमाल कैमरा फीचर्स को एक्सेस कर सकते है और कंपनी ने एक्शन बटन भी दी है, जो इससे पहले प्रो मॉडल में ही मिलती थी
  • साथ ही पुराने मॉडल के कम्पेरेजन में इस फोन की फीचर्स काफी शानदार दी गई है, जोकि इसको काफी बेहतर डिजाइन  और लुक देता है।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की हुई धांसू लॉन्चिंग, जानें क्या हैं नए फीचर्स और कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles