
iPhone Setting: अगर आप भी आईफोन यूज करते है तो आज हम आपको इसकी कुछ खास सेटिंग के बारे में बताते हैं, इसकी कुछ सेटिंग्स बेहद खास होती है जिससे आप अपने फोन को धोखाधड़ी से बचा सकते हैं, तो चलिए आपको बताएंगे कि किस तरह सेटिंग में बदलाव करके आप फोन को सिक्योर कर सकते हैं…
iPhone 13 Offers: आईफोन 13 सिर्फ 20,999 रूपये में, इस शानदार ऑफर का फायदा उठाएं ऐसे
iPhone Privacy Hidden Setting
हम जिस सेटिंग की बात कर रहे हैं वो iPhone Privacy Hidden Setting है और इस सेटिंग का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसको सेट करके अपने फोन के डेटा को सिक्योर कर सकते है, साथ ही आईफोन में छिपी हुई ये सेटिंग मोबाइल धोखाधड़ी से आपको बचा सकते है। इसलिए धोखेबाजों से बचने के लिए आपको इस प्राइवेसी सेटिंग को कैसे ऑपन करना है और कैसे सेटिंग करनी है, इसके ऑप्शन के बारे में स्टेपवाइज प्रोसेस को विस्तार से बता देते हैं
iPhone Setting: स्टेपवाइज प्रोसेस
सबसे पहले आप आईफोन की सेटिंग पर जाकर इसके ऑप्शन पर टैप करें
फिर ‘मोबाइल डेटा’ के विकल्प पर क्लिक करे।
और अब नीचे स्क्रॉल करें इसके बाद SIM PIN पर क्लिक कर दें।
अब आप सिम पिन ग्रीन होने के बाद इसको ऑन करें।
अब आप लॉक करने के लिए सबसे पहले सिम पिन टाइप करें।
अब ये सिम लॉक हो जाएगा और सिम कार्ड का कोई दूसरा इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। साथ ही इसमें फिर पिन को दर्ज करने के लिए ऑप्शन मिलेगा जिसपर आप अपना पिन दर्ज कर सकते हैं।
Flipkart Big Saving Days: सेल शुरू, iPhone से लेकर इन धांसू स्मार्टफोन पर मिलेंगे तगड़े ऑफर्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।