iPhone Special Features: आईफोन आज का ट्रेंडी फोन बन गया है। पहले जब फोन आया था लोग इसके बारे में इतने जागरुक भी नहीं थे। पर धीरे-धीरे फोन सबके दिल-दिमाग पर छा गया। और अब फोन खरीदना भी यूजर्स के लिए आसान हो गया है पहले लोग इसको मंहगाई के चलते नहीं खरीद पाते थे। इसमें आपको कई स्पेशल फीचर्स भी मिलेगी जो इस फोन को दूसरो से अलग बनाती है। चलिए जानते है इन फीचर्स के बारे में
iPhone Special Features: ये है स्पेशल फीचर
होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन
आप होम स्क्रीन पर ऐप आईकन, फॉन्ट और आइकन की ग्रिड तक को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। इसके अलावा आपको डार्क मोड और अन्य मोड में भी फोन को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।
ऐप्स लॉक
एप्पल में पहली बार ऐप लॉक की सुविधा दी गई है। यानी अब आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से जरूरी और संवेदनशील को लॉक कर सकते हैं।
एक टैप और हो जाएगी पेमेंट
नए ओएस में किसी दूसरे iPhone को बस टच करके और टैप करके आर पैसे भेजे सकते हैं। हालांकि, टैप टू कैश का उपयोग करने के लिए दोनों iPhone में iOS 18 होना चाहिए।
वॉयस मेमो
यह फीचर पहली बार भारत में पेश किया गया है। इसके अलावा आईफोन यूजर्स को वॉयस मेमो को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा भी मिलेगी।
नोट्स में मिले कई अपग्रेड
iPhone के नए नोट्स को आप अब डायरी या बही खाते की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर वाले कई हिसाब-किताब भी कर देता है।
Reorganise your photos
नए ओएस में फोटोज को एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदला गया है अब यहां आपको एल्बम का ऑप्शन दिखाई देता है। इन फोल्डर को आप अपनी मर्जी से आगे पीछे भी कर सकते हैं। वहीं आप जगह के हिसाब से फोटो को सर्च भी कर सकते हैं।
टॉर्च में हुए कई बदलाव
नए अपडेट में टॉर्च तक में बदलाव किया गया है। आप टॉर्च की पावर और एंगल भी बदल सकते हैं।
भारत में हुआ उपलब्ध
भारत में iOS 18 रोल आउट हो गया है, यदि आपके पास iPhone 11 या इसके बाद का आईफोन मॉडल है तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं।