iQOO 13 Launched: आईक्यू ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, और ये बेहद ही शानदार मॉडल है इसका नाम iQOO 13 है। इस फोन को ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिप के साथ शामिल ये फोन 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ उपलब्ध है इसकी 6.82 इंच की एमोलैड स्क्रीन भी इसमे मौजूद है और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।
iQOO 13 की कीमत
इस स्मार्टफोन लेजेंड और नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन में मौजूद है। iQOO 13 की कीमत की बात करें तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 54,999 रुपये रखी है तो वहीं 16GB+512GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iQOO 13 में 6.82 इंच की 2K एलटीपीओ एमोलैड स्क्रीन है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 510ppi पिक्सल डेंसिटी और मैक्सिमम 1,800 निट्स की पीक ब्राइटनेस है औरएंड्रॉइड 15-आधारित फनटच OS 15 पर आधारित है। कंपनी के मुताबिक फोन भी चार एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर अपडेट पर शामिल है और पांच साल तक आप इस फोन के सिक्योरिटी अपडेट मिलते रहेंगे।
इस फोन में क्वालकम का 3nm ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप है, जो 12GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ शामिल है।
इस फोन में कई शानदार फीचर्स और एडवांस्ड लुक वाला प्रीमियम फोन भी दे रखा है। इसके अलावा फोन की स्क्रीन काफी बड़ी है जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही फोन में कई शानदार फीच्रस दे रखी है और फोन में स्लाइजर लुक ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।
इस फोन को खरीदने के लिए आप या तो अमेजन से बुक कर सकते हैं या फिर आईक्यू ई-स्टोर के माध्यम से iQOO 13 खरीदने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े- http://Smartphone Tips: स्मार्टफोन Box का खाली डिब्बा समझकर मत फेंकना। इसके इस्तेमाल को जानकर रह जाएंगे दंग
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।